भिवानी, 6 मई (हप्र)स्थानीय देवसर चुंगी स्थित मुख्य डिस्पोजल पर मंगलवार को हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन की अर्धशहरी ब्रांच की मीटिंग आयोजित हुई। मीटिंग की अध्यक्षता जिला प्रधान अनिल बागड़ी ने की तथा मंच का संचालन ब्रांच सचिव प्रवीण कुमार ने किया। मीटिंग को संबोधित करते हुए जिला प्रधान अनिल बागड़ी व जिला सचिव सोमबीर पालवास ने कहा कि भाजपा सरकार कर्मचारियों के प्रति दोगली नीति अपनाए हुए है तथा लगातार शोषण कर उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां तक कि कई बार सरकार को अवगत करवाने के बावजूद भी कर्मचारियों की मांगें नहीं मानी जा रही, जिसके चलते उनमें रोष बना हुआ है तथा इसी के चलते हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन 20 मई को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बढ़-चढ़कर भाग लेगी। इस मौके पर मुख्य वक्ता के तौर पर राज्य उप प्रधान सूरजभान जटासरा, राज्य संगठन सचिव सुशील आलमपुर ने कहा कि एक तरफ तो सरकार कर्मचारियों को जॉब सिक्योरिटी देने का दावा करती है, बीते दिनों एचकेआरएन के तहत लगे कर्मचारियों को घर का रास्ता दिखा दिया गया। उन्होंने कहा कि एचकेआरएन के हटाए गए कर्मचारियों को वापस ज्वाइन करवाने की मांग को लेकर 11 व 12 मई को सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी के भिवानी आवास पर दो दिवसीय प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर ब्रांच के कार्यवाहक प्रधान सुंदर हालुवास, कोषाध्यक्ष विजेंद्र शर्मा, उपप्रधान रमन, गुरवचन, रविंद्र हालुवास, कुलदीप सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।