बजट को भाजपा ने किसानों और नौकरीपेशा के लिये बताया राहत, विपक्ष बिफरा
बल्लभगढ़, 1 फरवरी (निस)
हरियाणा सरकार में मंत्री राजेश नागर ने आज प्रस्तुत केंद्रीय बजट को सभी वर्गों को राहत देने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार का राहत भरा बजट पेश करने पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।
आज के बजट में नौकरीपेशा, किसान और आम आदमी को बड़ी राहत दी गई है।
आज के बजट में मध्यम वर्ग के लिए उत्कृष्ट व्यवस्थाएं की गई हैं। आयकर की लिमिट को 12 लाख रुपये किया गया है जिसका अर्थ है कि एक लाख रुपये महीने तक की कमाई को टैक्स से बाहर रखा है। वहीं निर्यात को प्रोत्साहन की व्यवस्था भी बजट में की गई है। जिससे दुनिया की आर्थिक शक्तियों में भारत को अपनी उपस्थिति को और मजबूती पाने में मदद मिलेगी।
नागर ने कहा कि बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को तीन से बढ़ाकर पांच लाख रुपये किया गया है, वहीं पीएम धन धान्य योजना के जरिए देश के 100 जिलों में एक करोड़ 70 लाख से ज्यादा किसानों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की तीसरी पारी के पहले बजट से देश के युवा, किसान, महिला और उद्यमियों को प्रोत्साहन देने वाला बजट है वहीं गरीब का उत्थान करने वाला बजट है। इस बजट से हरियाणा के किसान, महिला और उद्योगों को भी बड़ा लाभ मिलेगा।
अर्थव्यवस्था को देगा गति : मदान
सोनीपत (हप्र): सोनीपत से भाजपा विधायक निखिल मदान ने आम बजट की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि इस बजट से देश की अर्थव्यवस्था का पहिया तेज गति से घूमेगा। वहीं मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने इसे गरीब, युवा, किसान और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें मजबूत करने वाला बताया है। विधायक मदान ने कहा कि आम बजट में देश के 10 करोड़ से अधिक आयकर दाताओं को दिया गया तोहफा विशेष कर मध्यम वर्ग के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस बजट में एमएसएमई पर भी ध्यान दिया गया है, ताकि ‘मेक इन इंडिया’ का सपना साकार हो सके। उन्होंने कहा कि इन युगांतरकारी फैसलों से पूरा देश लाभांवित होगा।
हर वर्ग के कल्याण का ब्लूप्रिंट : मंगला
पलवल (हप्र): पलवल के पूर्व विधायक एवं भाजपा हरियाणा के प्रदेश महासचिव रहे दीपक मंगला ने केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा संसद में पेश किए गए बजट को हर वर्ग की खुशहाली वाला बजट बताया है।
उन्होंने इस बजट को 140 करोड़ देशवासियों के कल्याण और भारत को आत्मनिर्भर बनाने वाला ऐतिहासिक बजट बताते हुए कहा कि यह विकसित भारत की दशा मजबूती प्रदान करते हुए सभी वर्गों की आकांक्षाओं को पूरा करने में मील का पत्थर साबित होगा। बजट भारत को वैश्विक-आर्थिक महाशक्ति बनाने का ब्लूप्रिंट है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरे कार्यकाल में आम बजट आमजन की बेहतरी, विकास को गति देने वाला और मध्यम वर्ग की क्षमता बढ़ाने की दिशा में पेश किया गया है। आम बजट विकसित भारत, सशक्त भारत के संकल्प की झलक नजर आती है। इस पर आगे बढ़ते हुए वित्तमंत्री द्वारा पेश किए गए बजट में गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को सशक्त करने पर जोर दिया गया है।
हर वर्ग को मिली निराशा : कमल दिवान
सोनीपत: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल दिवान ने कहा कि बजट में आर्थिक संकट को हल करने के लिए बड़े बदलाव की आवश्यकता थी। अर्थव्यवस्था की रफ्तार बढ़ाने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किए गए। पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों को कम करने के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपने बजट में किसानों की किसी भी उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाई। कृषि क्षेत्र को महज 3.38 फीसदी बजट दिया गया जो ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। किसानों की प्रमुख मांग एमएसपी की कानूनी गारंटी के विषय में केंद्र सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया, जो बेहद निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर रही है, ताकि किसान और अधिक कर्जदार हो जाए।