कार की टक्कर से बाइक सवार महिला स्वास्थ्यकर्मी की मौत, चालक गंभीर
रेवाड़ी, 18 मई (हप्र)
रेवाड़ी-महेन्द्रगढ़ रोड स्थित गांव सहारनवास के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार स्वास्थ्य कर्मचारियों को टक्कर मार दी, जिससे महिला स्वास्थ्य कर्मचारी की मौत हो गई और बाइक चालक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर के बाद आरोपी चालक की कार भी पेड़ से टकरा गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
रामपुरा थाना पुलिस दी शिकायत में गांव मूंदी के दयानन्द ने कहा वह गांव चिमनावास स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएससी) में बतौर स्वास्थ्य कर्मी नियुक्त है। इसी पीएचसी में गांव सुधराणा की सुनील कुमारी पत्नी किरोड़ी लाल भी नियुक्त थी। 17 मई को वह और सुनील कुमार बाइक पर चिमनावास से रेवाड़ी के लिए निकले थे। जब वे सहारनवास के पास पहुंचे तो एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वे बाइक सहित सड़क किनारे गड्ढे में गिर गये। आरोपी चालक की गाड़ी भी टक्कर के बाद असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराई।
हादसे में सुनील कुमारी को गंभीर चोट लगी।राहगीारों व पुलिस की मदद से सुनील कुमारी को ट्रोमा सेंटर और उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। चिकित्सकों ने सुनील कुमारी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।