गैस सिलेंडर से भरे कैंटर से टकराकर बाइक में लगी आग, चालक का पैर जला
फरीदाबाद, 5 मई (हप्र) सेक्टर-29 बाईपास चौक पर गैस सिलेंडर से भरे कैंटर से बाइक की टक्कर हो गई, जिसके कारण बाइक मे आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने आग को बुझाया। इस हादसे में बाइक सवार का...
Advertisement
फरीदाबाद, 5 मई (हप्र)
सेक्टर-29 बाईपास चौक पर गैस सिलेंडर से भरे कैंटर से बाइक की टक्कर हो गई, जिसके कारण बाइक मे आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने आग को बुझाया। इस हादसे में बाइक सवार का पैर जल गया। गनीमत रही की आग को समय रहते बुझा दिया गया, जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया।
Advertisement
पुलिस के अनुसार दिल्ली की तरफ से भारत गैस पेट्रोलियम का एक कैंटर गैस सिंलेडर से भरकर राजस्थान की तरफ जा रहा था। बाईपास रोड पर जैसे ही कैंटर सेक्टर-29 के कट पर पहुंचा, एक बाइक सवार कैंटर के अगले हिस्से टकरा गया। बाइक की टक्कर होते ही उसमें आग लग गई। आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
लोगों ने बताया कि बाइक सवार के हाथ में एक बोतल थी जिसमें पेट्रोल भरा हुआ था, जिसके कारण कैंटर से टक्कर होते ही बाइक में आग लग गई।
Advertisement
×