भिवानी के पांच मंजिला अग्रसेन भवन में होगी 200 गाड़ियों की पार्किंग
भिवानी, 27 मई (हप्र)
श्री अग्रसेन ट्रस्ट पिछले 8 वर्षों से एक भव्य तथा विशाल अग्रसेन भवन का निर्माण करवा रही है। यह भवन भिवानी की शान होगा। यह बात अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने हॉल में आयोजित विशाल अग्रवाल सम्मेलन एवं संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पांच मंजिला इस भवन में 200 गाड़ियों के लिए स्टिल्ट पार्किंग, 2 बड़े मैरिज हॉल, एक थियेटर, कई छोटे हाल व लगभग 80 कमरे बनाये गये हैं जिनका निर्माण कार्य पूरा हो गया, है। केवल आन्तरिक साज सज्जा का काम चल रहा है। इस अवसर पर भवन निर्माण के लिए कई दानी-सज्जन लोगों ने उदार ह्दय से दान की घोषणा भी की। इस अवसर पर दान दाताओं को माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट की बढ़ते कदम पुस्तक का लोकार्पण किया गया। भिवानी के विधायक व ट्रस्ट के संरक्षक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि मुझे इस बात की बहुत अधिक खुशी है कि मेरे क्षेत्र में इतना विशाल, सार्वजनिक भवन बना है जो न केवल भिवानी बल्कि आसपास के क्षेत्र के निवासियों के बड़े-बड़े कार्यक्रमों में काम आयेगा व हर तरह की सुविधाओं से युक्त होगा। इस अवसर पर धर्मेश शाह, पवन बुवानीवाला, प्रेम बासिया, शिवरत्न गुप्ता, सुन्दरलाल, देबूराम, पवन बहलिया, रवि गोयल, सुमित, सुभाष जैन, कैलाश गुप्ता, विजय किशन, हरीराम खिच्चुका, विजय लालावासिया मौजूद रहे।