जैतड़ावास के हनुमान मंदिर में भंडारा, विधायक ने की शिरकत
रेवाड़ी, 5 जून (हप्र)
जिले के गांव जैतड़ावास स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में बृहस्पतिवार को भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें बावल के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार विशेष रूप से पहुंचे। मंदिर के महंत महाराज सियाराम दास ने बताया कि ब्रह्मलीन बाबा देवादास महाराज की स्मृति में प्रति वर्ष होने वाले इस समारोह के तहत 4 जून की रात्रि को सत्संग किया गया। जिसमें अनेक कलाकारों ने बाबा की महिमा का गुणगान किया। भंडारे से पूर्व हवन और गांव की महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे बावल के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि ग्रामीण संस्कृति में भंडारे का अपना महत्व होता है। गांव जैतड़ावास को विकास के मामले में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। गांव की तरफ से ग्राम पंचायत जो भी विकास कार्यों का प्रस्ताव देगी वह उन्हें जरूर पूरा कराएंगे। इस अवसर पर गांव के सरपंच प्रतिनिधि रामफल, पंचायत समिति प्रतिनिधि प्रदीप, पूर्व सरपंच महेंद्र, रोहताश, दौलतराम, बलवंत, हरपत, रामसिंह, सेठ सिंह, सुभराम, देशराज, सुनील, विजय, रिंकू, मदन लाल उपस्थित रहे।