Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जेल में बंद हवालाती को सफेद पाउडर पहुंचाने का प्रयास

दूसरे के नाम से आया था मिलने, 3 पर एफआईआर दर्ज जींद, 4 जून (हप्र) जींद जिला कारागार में बंद लिजवाना गांव के कुलदीप से एक युवक ने दूसरे के नाम पर मुलाकात की। कुलदीप के पास सफेद प्रतिबंधित...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

दूसरे के नाम से आया था मिलने, 3 पर एफआईआर दर्ज

जींद, 4 जून (हप्र)

जींद जिला कारागार में बंद लिजवाना गांव के कुलदीप से एक युवक ने दूसरे के नाम पर मुलाकात की। कुलदीप के पास सफेद प्रतिबंधित पाउडर पहुंचाने का प्रयास भी किया गया। तलाशी में पाउडर मिलने पर मामला सिविल लाइन थाना पुलिस के नोटिस में लाया गया। सिविल लाइन पुलिस थाना में कुलदीप और लिजवाणा खुर्द के लक्की तथा रोहतक के अनुज के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार जिला कारागार अधीक्षक ने सिविल लाइन थाना पुलिस को भेजी शिकायत में कहा कि जींद जिला जेल में बंद हवालाती कुलदीप निवासी लिजवाना से मुलाकात के लिए रोहतक का एक युवक आया था। उसने अपना नाम अनुज बताया।

उक्त बाहरी व्यक्ति द्वारा हवालाती बंदी कुलदीप के कपड़े अंदर दिये जा रहे थे। उस दौरान बाहरी मुलाकात ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी द्वारा कपड़ों की तलाशी ली गई तो लोवर के अन्दर पॉलीथिन के टुकड़ों में सफेद पाउडर की 2 पुडियां बरामद हुई। इस पर अनुज से पूछताछ की गई तो उसने अपना असली नाम लक्की निवासी लिजवाना खुर्द बताया। उसने फोनिक्स सिस्टम में अनुज पुत्र अनिल कुमार निवासी बरसी नगर, जींद चौक, रोहतक के नाम से मुलाकात दर्ज करवाई थी और आधार कार्ड भी उसी का दिखाया। उक्त पाउडर का वजन 5.51 ग्राम पाया गया। उक्त मामले में पुलिस ने अनुज, लक्की निवासी लिजवाना खुर्द एवं हवालाती कुलदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Advertisement
×