Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

27 करोड़ से चकाचक हाेंगी अटेली की सड़कें

कनीना, 10 मई (निस)हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के प्रयासों से अटेली विधानसभा क्षेत्र की सड़कों को चकाचक करने के लिए सरकार ने 27.12 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है। ये सड़कें लोक निर्माण विभाग द्वारा जल्द...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
आरती राव स्वास्थ्य मंत्री
Advertisement
कनीना, 10 मई (निस)हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के प्रयासों से अटेली विधानसभा क्षेत्र की सड़कों को चकाचक करने के लिए सरकार ने 27.12 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है। ये सड़कें लोक निर्माण विभाग द्वारा जल्द ही तैयार की जाएंगी। यह अटेली क्षेत्र की आधारभूत संरचना को सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। सड़क नेटवर्क मजबूत होने से क्षेत्र के विकास, आवागमन की सुगमता और सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों को नया मुकाम हासिल होगा।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही राज्य सरकार रोड नेटवर्क को लगातार मजबूत बनाने के लिए काम कर रही है। अटेली हलके के लिए करोड़ों रुपए की लागत से सड़कों की मरम्मत व स्पेशल रिपेयरिंग की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने बताया कि सरकार लगातार ढांचागत सुविधाएं बढ़ाने के लिए काम कर रही है।

Advertisement

अटेली हलके में कनीना से गाहड़ा, कनीना-महेंद्रगढ़ सड़क मार्ग से गुढ़ा, ढाणा से कपूरी सहित विभिन्न सड़क विकास परियोजनाओं के पूरा होने से क्षेत्र के निवासियों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी।

टूटने लगी डेढ़ वर्ष पहले बनी सड़क

महेंद्रगढ़-कनीना-कोसली स्टेट हाईवे नम्बर 24, जिसका नवीनीकरण करीब डेढ़ वर्ष पूर्व किया गया था वह जगह-जगह से टूटना प्रांरभ हो गया है। निर्माण करने वाले ठेकेदार की ओर से महेंद्रगढ़ से कनीना तक पैच लगाने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें अनियमितताएं बरते जाने का आरोप है। रोड समतल न होने से पैचवर्क वाले स्थान पर वाहन उछल रहे हैं। इससे दुर्घटनाओं का अंदेशा बना हुआ है।

वहीं, लोकनिर्माण विभाग की ओर से कनीना में इस सड़क के साथ ही नाले का निर्माण किया गया था। इस पर नपा द्वारा बनाए गए रोड तोड़ दिए गए थे, नाला बनाने के बाद भी उन क्रॉसिंग रोड को अब तक नहीं बनाया जा सका है। जिससे आमजन परेशान हो रहे हैं।

Advertisement
×