Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मूल्यांकन व परीक्षा ड्यूटी मानदेय बढ़ाने का मिला आश्वासन

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन प्रो. पवन कुमार से मिला सलाह का प्रतिनिधिमंडल भिवानी, 24 मई (हप्र) स्कूल कैडर लेक्चरर एसोसिएशन हरियाणा (सलाह) का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में शनिवार को बोर्ड चेयरमैन को मांगपत्र सौंपता सलाह का प्रतिनिधिमंडल। -हप्र
Advertisement
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन प्रो. पवन कुमार से मिला सलाह का प्रतिनिधिमंडल

Advertisement

भिवानी, 24 मई (हप्र)

स्कूल कैडर लेक्चरर एसोसिएशन हरियाणा (सलाह) का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन प्रो. डाॅ. पवन कुमार से मिला। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई प्रदेशाध्यक्ष अशोक शर्मा ने की। सलाह पदाधिकारियों ने शिक्षकों की लंबित मांगों को बोर्ड चेयरमैन के समक्ष रखा।

बोर्ड चेयरमैन डाॅ. पवन कुमार ने सलाह प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि शिक्षक वर्ग की मानदेय राशि बढ़ाने व पीएम श्री स्कूल व माडल संस्कृति स्कूल को हरियाणा बोर्ड के अंतर्गत लाने का भरसक प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा अन्य मांगों को भी पूरा किया जाएगा। इससे विद्यार्थियों और शिक्षकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ सलाह प्रतिनिधिमंडल परीक्षा परिणाम और नकल रहित परीक्षा संपन्न कराने के लिए बोर्ड चेयरमैन व बोर्ड अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

प्रतिनिधिमंडल में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अजय मलिक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजवीर धारेडू, उपाध्यक्ष समरवीर सिंह, भूपेंद्र मलिक, अरुण दांगी सहित प्रदेश भर से आए शिक्षक शामिल थे।

सलाह के प्रदेशाध्यक्ष अशोक शर्मा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजवीर धारेडू ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने बोर्ड चेयरमैन को मांगपत्र सौंपा, जिसमें प्रायोगिक परीक्षा, आब्जर्वर, बोर्ड परीक्षा, फ्लाइंग ड्यूटी व मार्किंग के लिए मानदेय सीबीएसई बोर्ड के समान निर्धारित किया जाए।

Advertisement
×