Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

युवक का अपहरण कर जबरन पैसे वसूलने का एक और आरोपी गिरफ्तार

रेवाड़ी, 26 जून (हप्र) सीआईए धारूहेड़ा इंजार्ज निरीक्षक योगेश हुड्डा की टीम ने कुतुबपुर निवासी एक युवक का अपहरण कर जबरन पैसे वसूलने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला खैरथल...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रेवाड़ी, 26 जून (हप्र)

सीआईए धारूहेड़ा इंजार्ज निरीक्षक योगेश हुड्डा की टीम ने कुतुबपुर निवासी एक युवक का अपहरण कर जबरन पैसे वसूलने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला खैरथल के गांव पुर निवासी अंशु के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इस बारे रेलवे विभाग में कार्यरत मोहल्ला कुतुबपुर रेवाड़ी निवासी गौरव ने शिकायत दी थी।

Advertisement

जानकारी के अनुसार 23 फरवरी को गौरव अपनी कार में दोस्तों के साथ अलवर में एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए गया था। रात में अलवर से वापस आने के बाद वह अपने दोस्तों को छोड़ने के लिए रेवाड़ी रेलवे स्टेशन गया था। वापस आते समय चार सशस्त्र बदमाशों ने उसको गाड़ी सहित अगवा कर लिया। हथियार के बल पर बदमाशों ने जबरन उससे, उसके दोस्तों से 15 हजार रुपये फोन-पे पर डलवा लिए। बदमाशों ने उससे सोने की चेन, अंगूठी व एटीएम कार्ड छीन लिए। बाद में उसे पटौदी ले जाकर चेन व अंगूठी 70 हजार रुपये में उससे गिरवी रखवा दिए। उसे राजस्थान के अलवर और जयपुर की ओर ले गए। अलवर के पूरव गांव के पास इन लोगों ने एक लूट के इरादे से एक कार चालक पर गोली चलाई, जबकि जयपुर के आगरा रोड पर भी स्विफ्ट कार चालक पर फायर किया। आरोपी उसे 28 फरवरी की रात को गाड़ी सहित रेवाड़ी छोड़कर फरार हो गए।

Advertisement
×