‘मंजूरी के बाद प्राथमिकता से शुरू करवाए जाएंगे विकास कार्य’
फरीदाबाद, 2 जून (हप्र)
निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने आज फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पार्षदों के साथ निगम मुख्यालय में बैठक की। बैठक में निगम कमिश्नर ने पार्षदों की समस्याओं को सुनने के बाद कहा कि नगर निगम के सभी वार्डों में आने वाली समस्याओं को वह प्राथमिकता के साथ दूर करने का कार्य करेंगे। बैठक में आज वार्ड-14, वार्ड-31, वार्ड-32, वार्ड-33, वार्ड-35, वार्ड-36, वार्ड-37 और वार्ड-39 के पार्षदों के साथ वार्डों के विकास को लेकर चर्चा की गई।
निगम कमिश्नर ने पार्षदों से उनके द्वारा भिजवाए गए विकास कार्यों की फाइलों का स्टेटस जानते हुए अन्य विकास कार्यों के बारे में डिमांड मांगी है और जो डिमांड दी गई है उन्हें भी सरकार की मंजूरी मिलने के बाद जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि सभी पार्षदों की मांगों को हरियाणा सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा उसके बाद जो कार्य मंजूर होगें उन्हें प्राथमिकता के साथ पूरा करवाया जाएगा।
बैठक में ओल्ड जॉन के जॉइंट कमिश्नर राजेश कुमार के अलावा इंजीनियर विवेक गिल, पार्षद मुकेश अग्रवाल, पार्षद सचिन शर्मा, पार्षद नरेश नंबरदार, पार्षद नीलम बरेजा, पार्षद शैफाली सिंगला, पार्षद कुलदीप साहनी, पार्षद ज्योति, पार्षद विनोद भाटी और निगम के अधिकारी मौजूद रहे। पार्षद सचिन शर्मा ने अपने वार्ड में सीवरेज लाइन डलवाने और सेक्टर सहित वार्ड 35 के सभी पार्कों का सौंदर्यीकरण जैसी मांगें रखीं।