आफताब अहमद ने की स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात
गुरुग्राम, 10 जून (हप्र)
नूंह से विधायक आफताब अहमद ने मंगलवार को चंडीगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव व एसीएस हेल्थ से बैठक कर शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज व जिले की स्वास्थ्य सेवाओं पर व्यापक चर्चा की। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के साथ साथ यूनानी मेडिकल कॉलेज आकेड़ा, सीएचसी, पीएचसी, अल आफिया अस्पताल आदि पर भी विशेष चर्चा हुईं। विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव को लिखित पत्र सौंपकर मांग कि शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज सहित अन्य अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों, स्टाफ, दवाईयों, संसाधनों की शीघ्र आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि आमजन को सही व समय पर इलाज मिल सके। डीएमईआर अधिकारियों की बैठक में एसीएस हेल्थ सुधीर राजपाल, आर एस ढिल्लो आईएएस विशेष सचिव स्वास्थ्य, डॉक्टर राहुल चावला, उदय भान तकनीकी स्वास्थ्य विधायक आफताब अहमद संग मौजूद रहे। वहीं मेडीकल कॉलेज के निदेशक डॉ मुकेश को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ा गया। विधायक ने शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार पर अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं संग धरना प्रदर्शन दिया था और बीजेपी सरकार को व्यवस्था सुधार के लिए चेताया था। विधानसभा में भी आफताब अहमद ने इस मुद्दे को उठाया जिसके बाद सरकार ने एक समिति बनाकर कॉलेज का निरीक्षण करने 2 मई को भेजी थी जिसकी रिपोर्ट में भी मेडिकल कॉलेज की दुर्दशा को माना गया। 14 मई को एक बार फिर विधायक आफताब अहमद ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलकर मेवात की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए कहा। आफताब अहमद की मांग पर ही पांच साल बाद मेवात विकास बोर्ड को बैठक नूंह में संभव हो सकी। मुख्यमंत्री ने आफताब अहमद को बताया कि उनके कई सुझाव और मांगों पर सरकार ने कार्य शुरू कर दिया है। विधायक आफताब अहमद ने जानकारी दी गई कि 10.28 करोड़ की राशि मेडिकल कॉलेज की मरम्मत और सुधार के लिए, 21.75 करोड़ सेवाओं हेतु जबकि 25 करोड़ रहन- सहन सुविधाओं के लिए मंजूर होने वाले हैं। इसके अलावा 10 करोड़ से अधिक की राशि दवाओं के लिए मंजूर होने को है।