प्रशासन ने जींद बाजार से हटाया अवैध अतिक्रमण
जींद (जुलाना), 14 मई (हप्र)
जींद शहर के पालिका बाजार, दीवानखाना मार्केट में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान जेसीबी की सहायता से फड़ों व खोखों को हटा दिया गया। हालांकि दुकानदारों गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन नप कर्मचारी नहीं रूके। दुकानदारों का कहना था कि प्रशासन ने ही रोजगार देने के लिए उन्हें 50-50 हजार रुपये का ऋण देकर फड़ मुहैया करवाए थे, लेकिन प्रशासन ने ही फड़ों को तोड़कर उनका रोजगार छीन लिया। अब वह ऋण की किस्त कैसे भरेंगे। बुधवार को संपदा अधिकारी एवं एसडीएम सत्यवान मान के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला पालिका बाजार, दीवान खाना मार्केट पहुंचा, जहां पर फड़ लगा रहे दुकानदारों पर कार्रवाई की। उन्होंने सभी फड़ों को तोड़ दिया। इस कार्रवाई को रुकवाने के लिए दुकानदार रुपया चौक स्थित डिप्टी स्पीकर डाॅ. कृष्ण मिड्ढा के आवास पर पहुंचे, जहां पर उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। दुकानदारों का आरोप है कि बिना नोटिस दिए कार्रवाई की है। उन्हें एक घंटे तक का भी समय नहीं दिया। अब वह अपने बच्चों को क्या खिलाएंगे। कैसे उनका पेट भरेंगे। दुकानदारों का यह भी कहना था कि पालिका बाजार में हूडा की दुकानें हैं। इन दुकानों के आगे बरामदे बने हुए हैं, जिनको गर्मी और बारिश से बचने के लिए ग्राहकों को आने-जाने के लिए बनाया हुआ है, लेकिन दुकानदारों ने उन बरामदों में भी अपना सामान रखकर कब्जा किया हुआ है। प्रशासन को उन दुकानदारों पर भी कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन प्रशासन ने भेदभाव करते हुए उनकी ही फड़ों को तोड़ दिया।
‘‘प्रशासन ने दुकानदारों को नोटिस दिए थे। उसके बाद ही यह कार्रवाई की गई है। अतिक्रमण करने पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी।’’
-सत्यवान मान, संपदा अधिकारी एवं एसडीएम जींद