पोंजी स्कीम से 5 सौ करोड़ की धोखाधड़ी की आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद, 28 मई (हप्र)
पोंजी स्कीम चलाकर पांच सौ करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपी हीरा ग्रुप की सीईओ नोहेरा शेख को मंगलवार देर शाम तेलंगाना के हैदराबाद पुलिस ने सूरजकुंड स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया है। वह 24 मई से होटल में ठहरी थी। हैदराबाद पुलिस उसे अपने साथ ले गई है। नोहेरा शेख को हैदराबाद सेंट्रल क्राइम की टीम ने गिरफ्तार किया है। उस पर यूएई के निवेशकों से 2.36 बिलियन दिरहम लेकर घोटाला करने का आरोप है। उसके खिलाफ 2018 तीन गैर-जमानती वारंट जारी किये गये थे, इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था। अदालत से जमानत मिलने के बाद से वह जेल से बाहर थी। आरोप है कि उसके बाद वह अदालत में पेश नहीं हो रही थी। इस बाबत उसके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था। फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि मंगलवार शाम हैदराबाद सेंट्रल क्राइम की टीम फरीदाबाद पहुंची और पुलिस सूरजकुंड थाना को इसकी सूचना दी। इसके बाद सूरजकुंड थाना की पुलिस के साथ हैदराबाद की टीम सूरजकुंड स्थित होटल में पहुंची और वहां से नोहेरा शेख को गिरफ्तार किया गया। होटल में वह 24 मई से ठहरी थी और उसके साथ और भी व्यक्ति थे। रात में ही पुलिस नोहेरा शेख को अपने साथ हैदराबाद ले गई।