Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आरोही स्कूल, मंढाणा टॉप 10 में, अधिकारियों ने दी बधाई

नारनौल, 22 मई (हप्र) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा हाल ही में घोषित 10वीं व 12वीं परीक्षा परिणाम में आरोही मॉडल स्कूल मंढाणा का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। कक्षा 12वीं विज्ञान में भूमिका ने 483 अंक वाणिज्य में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
टाॅप-10 में जगह बनाने पर खुशी मनाते आरोही स्कूल के स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी। -हप्र
Advertisement

नारनौल, 22 मई (हप्र)

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा हाल ही में घोषित 10वीं व 12वीं परीक्षा परिणाम में आरोही मॉडल स्कूल मंढाणा का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। कक्षा 12वीं विज्ञान में भूमिका ने 483 अंक वाणिज्य में करिश्मा ने 481 अंक व दसवीं में दिव्या ने 491 अंक प्राप्त करके विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इसके अतिरिक्त कक्षा बारहवीं बोर्ड परीक्षा में संदीप पुत्र निरंजन लाल ने अकाउंटेंसी विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए तथा कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के छह छात्रों ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। जिसमें दिव्या ने गणित विषय में, अदिति ने इंग्लिश में, अंजलि ने गणित विषय में, खुशी ने इंग्लिश विषय में, रुचिका ने गणित विषय में, योगिता ने इंग्लिश विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए।19 मई हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग द्वारा मार्च 2025 में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले टॉप 10 विद्यालयों की सूची जारी की है। आरोही मॉडल स्कूल मंढाणा जिला महेंद्रगढ़ ने इस सूची में उत्कृष्ट परिणाम के साथ स्थान बनाया है। पिछले वर्ष भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम हरियाणा में प्रथम स्थान पर था। 21 मई को हरियाणा सचिवालय चंडीगढ़ में शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकारी महिपाल ढांडा ने एक रिव्यू मीटिंग बुलाई। जिसमें टॉप 10 व बॉटम 10 विद्यालयों के प्राचार्यों को आमंत्रित किया गया। इस मीटिंग में आरोही विद्यालय मंढाणा के प्राचार्य लीलू राम यादव ने भी भाग लिया तथा मंत्री को विद्यालय के लगातार पिछले 5 वर्षों के परिणाम व विद्यालय की उपलब्धियों को साझा किया। जिला शिक्षा अधिकारी संतोष चौहान व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त यादव व खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता यादव ने भी बेहतर परिणाम व हरियाणा के टॉप 10 विद्यालयों में स्थान पाने पर आरोही विद्यालय मंढाणा के समस्त स्टाफ पर बच्चों को बधाई दी।

Advertisement

Advertisement
×