Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अलावलपुर में गोली मारकर युवक की हत्या

पलवल, 11 जून (हप्र) अलावलपुर गांव में बुधवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। चांदहट थाना पुलिस ने मामले में एक महिला सहित सात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पलवल, 11 जून (हप्र)

अलावलपुर गांव में बुधवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। चांदहट थाना पुलिस ने मामले में एक महिला सहित सात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सोंप दिया। एसएफएल की टीम ने मौके पर पहुंच जांच की।

Advertisement

जानकारी के अनुसार मोहित उर्फ मोनू फरीदाबाद में गाड़ी चलाने का काम करता था। बताया गया है कि मोहित बुधवार को अलावलपुर के बस स्टैंड पर खड़ा होकर फरीदाबाद जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रहा था कि उसी समय बाइक पर सवार दो युवक आए और मोहित पर गोली चला दी और मौके से फरार

हो गए।

मृतक के चाचा वेदपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि हमलावरों में से एक को उन्होंने पहचान लिया है। वह गांव का ही निवासी अवकाश उर्फ अक्कू है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही आरोपियों ने मोहित को जान से मारने की धमकी दी थी। आरोप है कि अइस हत्याकांड में रनसिंह, आजाद उर्फ अज्जू, अवकाश उर्फ अक्कू, करन, चरन सिंह, चरन सिंह की पत्नी धरमबती और जतिन शामिल हैं।

Advertisement
×