बस अड्डे पर डंडे बरसाकर युवक की हत्या
सोनीपत, 16 मई (हप्र)
सामान्य बस अड्डा परिसर में आधी रात को एक युवक की डंडे से 16 वार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बस अड्डा परिसर में सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपी को पहचान लिया गया है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। रोहतक के गांव घिलौड़ निवासी सत्यवान ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रोडवेज में कार्यरत है। बृहस्पतिवार शाम से शुक्रवार सुबह 8 बजे तक उनकी ड्यूटी बस अड्डा वर्कशॉप के गेट पर बसों की निगरानी में लगी थी। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे वह वर्कशॉप से बस अड्डा परिसर में राउंड लगाने गए थे। उन्हें सुलभ शौचालय के पास एक युवक का शव पड़ा दिखाई दिया। उसकी उम्र 30 से 35 साल रही होगी। जांच की तो उसके दाहिने हाथ पर नूनू लाल, ऋषि देव, गीता लिखा हुआ था। साथ ही दिल का निशान बना था जिसके अंदर अंग्रेजी में आई लव यू पूजा लिखा है। उसके सिर व चेहरे के चोट के निशान थे। उन्होंने रोडवेज कंट्रोल रूम को मामले से अवगत कराया। उसके बाद वह ड्यूटी पूरी कर चले गए। मामले की सूचना के बाद एसीपी राहुल देव, थाना सिविल लाइन प्रभारी सतबीर सिंह व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान की कोशिश की, उसकी पहचान नहीं हो सकी।सत्यवान ने शुक्रवार शाम को पुलिस को बताया कि वह घर जाकर सो गए थे। जब वह उठे तो उन्हें मोबाइल पर सीसीटीवी फुटेज की वीडियो मिली। उन्होंने वीडियो देखा तो उसमें युवक जिसका शव उन्होंने सुबह देखा तो उसके सिर पर एक युवक डंडे से वार करता दिख रहा है। हमला करने वाले को उन्होंने पहचान लिया। उसने उसे बस अड्डा की कैंटीन में काम करते देखा है। उसका नाम राज पुत्र सपन है और वह सरिता स्कूल तारा नगर सोनीपत के पास रहता है। उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है। सीसीटीवी खंगालने पर दिखाई दिया कि आरोपी देर रात करीब 11 बजकर 54 मिनट पर बस अड्डे में आ रहा है। उसके बाद वह 11 बजकर 55 मिनट 27 सेकेंड पर पीछे से आकर युवक के सिर पर वार करता है। एक वार में ही युवक गिर जाता है। उसके बाद हमलावर ताबड़तोड़ 10 वार करता है। उसके बाद बस के पीछे जाता है और वापस आकर चेहरे पर 5 वार करता है। जिसके बाद वह शव को पैर पकड़कर घसीटकर बस के पीछे की तरफ ले जाता है। पुलिस मृतक की शिनाख्त करने के लिए बस अड्डा क्षेत्र, आसपास के मोहल्लों व दुकानदारों से पूछताछ कर रही है। साथ ही, हत्या से जुड़े सुराग तलाशने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।