Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गंभीर मोटापे से ग्रस्त महिला का Robotic technology से एक साथ दो ऑपरेशन

जटिल सर्जरी में बेहद फायदेमंद एवं सुरक्षित साबित हो रही है रोबोट तकनीक
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद के डा. श्वेता मेंहदीरत्ता एवं डॉ. सचिन मित्तल महिला की रोबोट तकनीक से सर्जरी करते हुए। -हप्
Advertisement

राजेश शर्मा/हमारे प्रतिनिधि

फरीदाबाद, 30 जनवरी

Advertisement

मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद के डॉक्टरों की टीम ने 126 किलोग्राम वजन की 40 वर्षीय नीलम (बदला हुआ नाम) नाम की महिला की बच्चेदानी और हर्निया का रोबोट तकनीक से सफल ऑपरेशन किया है। मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स में ऑब्स्टेट्रिक्स एवं गायनोकॉलोजी विभाग की एसोसिएट क्लीनिकल डायरेक्टर एवं हेड यूनिट-2 डॉ. श्वेता मेंहदीरत्ता ने बताया कि जब महिला हमारे पास आई तो उसे एडिनोमायोसिस (बच्चेदानी में सूजन एवं रसौली) की समस्या थी। इस कारण महिला लगभग एक साल से पीरियड्स के दौरान गंभीर दर्द, अत्यधिक एवं अनियमित ब्लीडिंग की समस्या थी। मरीज को दवाओं से राहत नहीं मिली। जांच करने पर पता चला कि बच्चेदानी का आकार सामान्य ज्यादा बढ़ा था और हर्निया की समस्या भी थी। महिला ने अपनी बच्चेदानी को सर्जरी द्वारा निकलवाने की बात रखी तो उसे रोबोटिक तकनीक द्वारा सर्जरी कराने की सलाह दी गई क्योंकि मरीज का वजन बहुत ज्यादा था। काउंसलिंग कराने पर मरीज और उसके परिजन रोबोट तकनीक द्वारा ऑपरेशन कराने के लिए सहमत हो गए। फिर रोबोट तकनीक की मदद से जहां ऑब्स्टेट्रिक्स एवं गायनोकॉलोजी विभाग की टीम ने डॉ. श्वेता मेंहदीरत्ता की देखरेख में महिला की बच्चेदानी को सावधानी से निकाल दिया। वहीं मिनिमली इनवेसिव, बैरिएट्रिक एवं जनरल सर्जरी विभाग की टीम ने डॉ. सचिन मित्तल की देखरेख में हर्निया को भी रिपेयर कर दिया। मरीज ने अगले ही दिन से चलना-फिरना शुरू कर दिया। जल्द ही मरीज को डिस्चार्ज कर दिया।

मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स में रोबोटिक, मिनिमली इनवेसिव, बैरिएट्रिक एवं जनरल सर्जरी विभाग के एसोसिएट क्लीनिकल डायरेक्टर एवं एचओडी यूनिट-2 डॉ. सचिन मित्तल ने बताया कि इस महिला का बॉडी मास इंडेक्स 40 से ऊपर था जो गंभीर मोटापे की कैटेगरी में आता है। महिला को बच्चेदानी में समस्या के साथ नाभि के पास हर्निया की समस्या भी थी। इस मरीज की दोनों सर्जरी एक साथ करनी थी जिसमें गर्भाशय को भी निकालना था और हर्निया को रिपेयर करना था। इसलिए दोनों सर्जरी रोबोटिक तकनीक से गईं क्योंकि ऐसे मरीजों का ऑपरेशन दूरबीन से या ओपन सर्जरी करने में बहुत परेशानी आती है लेकिन रोबोट की मदद से इंस्ट्रूमेंट बहुत अच्छा कार्य करते हैं। इस तकनीक से ऑपरेशन करने पर मरीज को बहुत फायदा हुआ। ऑपरेशन के बाद दर्द भी कम हुआ। सर्जरी के दौरान भी ब्लड लॉस काफी कम हुआ। रोबोट तकनीक की मदद से इतनी ज्यादा वजन की मरीज में दोनों सर्जरी लगभग साढ़े तीन घंटे में सफलतापूर्वक हो गईं। मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ है।

डा. श्वेता मेंहदीरत्ता एवं डॉ. सचिन मित्तल ने बताया कि अगर मरीज का वजन बहुत ज्यादा होता है तो यह ऑपरेशन के बाद मरीज की रिकवरी में बाधा आ सकती है इसलिए मोटापे से ग्रस्त लोगों के लिए रोबोट तकनीक काफी फायदेमंद है। यह सुरक्षित सर्जरी है। रोबोट के इंस्ट्रूमेंट 3 डी प्रिसिजन देते हैं, इंस्ट्रूमेंट 360 डिग्री पर घूम सकते हैं और बेहतर परिणाम देते हैं। महिला का पहले ऑपरेशन द्वारा एक बच्चा भी हुआ है और एक्टोपिक प्रेगनेंसी भी रही है। ऐसी स्थिति में कभी-कभी पेट के अंदर आंतड़ियों के साथ में या पेशाब के रास्ते में अक्सर अतिरिक्त चीजें चिपकी हुई मिलती हैं।

इस तरह के केस में लेप्रोस्कोपिक के बजाय रोबोटिक तकनीक द्वारा अतिरिक्त चीजों को निकालने में ज्यादा आसानी होता है। प्रिसिजन सर्जरी में ब्लीडिंग भी कम होती है और मरीज को ऑपरेशन के बाद दर्द भी कम होता है। रोबोटिक तकनीक बिना कोई गलती किए सटीक रूप से ऑपरेशन करने में मददगार है।

Advertisement
×