Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पैसों के लेनदेन में की थी पश्चिम बंगाल निवासी महिला की हत्या

गुरुग्राम, 8 मई (हप्र) गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर लावारिस हालत में मिले महिला के शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने इस हत्याकांड में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरुग्राम, 8 मई (हप्र)

गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर लावारिस हालत में मिले महिला के शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने इस हत्याकांड में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि तीन मई 2025 को महिला का शव बरामद हुआ था। पहचान के बाद खुलासा हुआ कि महिला पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी।

Advertisement

पुलिस के अनुसार तीन मई 2025 को थाना सुशांत लोक की पुलिस टीम ने एक सूचना पर गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर शिवनादर स्कूल के पास फुटपाथ से थोड़ा दूर से खाली जगह से एक काले रंग के सूटकेस में करीब 35 वर्षीय महिला का शव बरामद किया था।

पुलिस टीम द्वारा पुलिस की सीन-ऑफ क्राइम, फिंगरप्रिंट व डॉग स्क्वायड टीमों से घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया। थाना सुशांत लोक में हत्या से संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।

पुलिस आयुक्त ने गठित की थी जांच टीम

इस मामले की संगीनता को देखते हुए पुलिस की विभिन्न टीमें गठित करके सभी पुलिस टीमों को मृतक महिला की पहचान करने व आरोपियों को काबू करने के निर्देश पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने दिए। अपराध शाखा सेक्टर-40 के इंचार्ज निरीक्षक अमित कुमार की टीम ने मृतक महिला के बारे में सूचनाएं एकत्रित की।

मृतक महिला की पहचान प्रवीन उर्फ रिया (33) निवासी गांव पारकसरकस, जिला तिलजला (पश्चिम-बंगाल) वतर्मान निवासी नाथुपुर गुरुग्राम के रूप में हुई। निरीक्षक अमित कुमार की पुलिस टीम ने इस मामले में दो आरोपियों को सेक्टर-40 गुरुग्राम से काबू किया। आरोपियों की पहचान दिनेश कुमार (22) निवासी गांव इंद्री जिला रामपुर (उत्तर-प्रदेश) व विप्लब विश्वास (26) निवासी गांव प्रतापपुर जिला उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) के रूप में हुई।

महिला और आरोपी दिनेश में हुई थी कहासुनी

पुलिस पूछताछ में आरोपियों से पता चला है कि दो मई की आधी रात के बाद करीब दो बजे वह महिला आरोपी दिनेश को नजदीक सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन गुरुग्राम के पास मिली थी। आरोपी दिनेश महिला को सिकंदरपुर में अपने किराए के मकान पर ले गया। उसी रात दोनों ने शराब का सेवन किया। फिर रुपयों के लेन-देन को लेकर इनके बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान आरोपी दिनेश ने हाथों से महिला का मुंह व नाक दबाकर हत्या कर दी। आरोपी दिनेश ने सुबह महिला के शव को ठिकाने लगाने के लिए शव को एक सूटकेस में डाला। फिर अपने साथी आरोपी विप्लब की मदद से शव वाले सूटकेस को एक बाइक पर रखकर ले गए तथा सूटकेस को सेक्टर-44 के नजदीक जंगल में फेंक दिया।

Advertisement
×