तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
बहादुरगढ़, 16 मई (निस)
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता व वीरों के सम्मान में भाजपा ने तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा में भारत माता के जयकारे लगाये। तिरंगा यात्रा शुक्रवार को शाम 5 बजे पुराने लघु सचिवालय मोड से शुरू हुई और दिल्ली-रोहतक रोड से होती हुई शहीद स्मारक स्थल पर समाप्त हुई। इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा, जिलाध्यक्ष विकास वाल्मीकि, पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, विधानसभा संयोजक दिनेश कौशिक, चेयरपर्सन सरोज राठी, पूर्व चेयरमैन कर्मबीर राठी, शतीश नम्बरदार, संजय कबलाना, प्रधान प्रदीप बब्लू समेत अन्य नेताओं ने भी भारतीय सेना के पराक्रम को नमन किया। तिरंगा यात्रा दिल्ली-रोहतक रोड, मेन बाजार, सुभाष चौक, किला मोहल्ला, मांडोठी बाजार, झज्जर रोड से होते हुए शहीद स्मारक पर समाप्त हुई। शहर में लाल चौक पर तिरंगा यात्रा का फूलों से भव्य स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने देश भक्ति के नारे लगाकर सेना का उत्साह बढ़ाया। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के बहादुर सैनिकों ने जिस साहस, निष्ठा और अनुशासन के साथ ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया, वह काबिल-ए-तारीफ है। समस्त हरियाणा में यह यात्रा निकाल कर सेना के पराक्रम को प्रणाम किया जा रहा है। ऑपरेशन सिंदूर पर निकाली जा रही यह तिरंगा यात्रा कोई सैन्य अभियान नहीं बल्कि सभी सामाजिक संगठनों की ओर से देशभक्ति और हमारी राष्ट्रीय गरिमा का प्रतीक भी है। ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कह दिया है कि ऑप्रेशन सिंदूर स्थगित किया है, बंद नहीं किया। सभी राजनीतिक दल भारत की सेना के साथ हैं और समय-समय पर सेना और सरकार द्वारा संपूर्ण जानकारी साझा की जा रही है।