चांदपुर में 17 वर्षीय किशोर ने की आत्महत्या, बारात घर में फंदा लगाकर दी जान
बल्लभगढ़, 14 जून (निस)
छांयसा थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में शुक्रवार को 17 वर्षीय नफीस नामक किशोर ने आत्महत्या कर ली। उसने पंचायत द्वारा बनाए गए बारात घर के कमरे में टेंट के कपड़े से फंदा लगाकर जान दी। घटना से गांव में सनसनी फैल गई।
पुलिस को दोपहर 1 बजे सूचना मिली, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। चौकी प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
नफीस के पिता मोहम्मद खान के अनुसार सुबह किसी पारिवारिक बात को लेकर उसका झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह घर से निकल गया और देर शाम उसका शव बारात घर में खिड़की के पास फंदे से लटका मिला।
नफीस अपने पिता के साथ गांव में वेल्डिंग का काम करता था। परिवार पिछले तीन दशकों से गांव में रह रहा है। पुलिस आत्महत्या के पीछे मानसिक तनाव या अन्य किसी दबाव की जांच भी कर रही है।