एक्सप्रेस-वे पर 6 गाड़ियां भिड़ीं, 2 लोग घायल
फरीदाबाद, 17 मई (हप्र)
आंधी के बाद बत्ती गुल रहने और ट्रैक्टर ट्रॉली चालक की लापरवाही के चलते शुक्रवार रात दिल्ली-मुंबई-बड़ोदरा एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर-29 चौक पर बाइक सहित 6 गाड़ियां एक के बाद एक आपस में टकरा गई। हादसे में 2 लोगों को चोट आई और कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। जिससे वहां जाम लग गई। पुलिस ने हाइड्रा की मदद से क्षतिग्रस्त गाड़ियाें को हटाकर रोड को चालू कराया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात को आंधी के कारण एक्सप्रेस-वे पर लाइटें बंद थी। शाम 6 बजे एक ट्रैक्टर चालक ईंटों से भरी ट्राॅली लेकर एक्सप्रेस-वे पर जा रहा था। बताया गया है कि एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर 29 चौक पर ट्राॅली का पहिया अचानक पंक्चर हो गया और ड्राइवर ट्राॅली को बीच रोड पर ही खड़ा करके ट्रैक्टर लेकर चला गया। शुक्रवार देर रात 10 बजे दिल्ली-मुंबई-बडोदरा एक्सप्रेस-वे पर एक हैरियर गाड़ी सीधे ट्राॅली में जा टकराई। पीछे चल रही दूसरी गाड़ी ने हैरियर को पीछे से टक्कर मार दी। दोनों गाड़ियों के एक्सीडेंट होने के बाद वहां से गुजर रही दो अन्य गाड़ी आपस में भिड़ गई। दोनों गाड़ी के चालकों ने हादसे को देखने के चक्कर में एक-दूसरे की गाड़ी को ठोक दिया। इसी के कुछ समय बाद वहीं पर एक अन्य गाड़ी और बाइक की टक्कर हो गई। कुछ ही समय में पांच गाड़ियों और एक बाइक इस एक्सीडेंट का शिकार हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और हाइड्रा क्रेन की मदद से एक्सप्रेसवे पर से गाडिय़ों को हटाना शुरू किया। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हादसे में क्षतिग्रस्त हुई गाड़ियों को वहां से हटाकर थाने पहुंचाया गया। जिसके बाद ट्रैफिक सामान्य हो पाया। पुलिस ने बताया कि ईंट से भरी ट्राली एक्सप्रेस-वे पर रोड के बीच में खड़ी थी। आंधी के कारण लाइट बंद पड़ी हुई थी जिस कारण ये हादसा हुआ है। ट्राली को भी थाने पहुंचाया जा रहा है पुलिस ने बताया कि इसमें दो लोगों को चोटें आई है।