Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

होडल में स्कूल बस पलटने से 6 विद्यार्थी घायल

होडल, 27 मई (निस) होडल के सौंध गांव के समीप तेज गति से आ रही दयानंद सीनियर सेकंडरी विद्यालय होडल की बस पलट गई। इसमें 6 विद्यार्थी घायल हो गए। इनमें से दो कि हालत गंभीर है। उन्हें पलवल अस्पताल...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
होडल में क्षतिग्रस्त बस
Advertisement

होडल, 27 मई (निस)

होडल के सौंध गांव के समीप तेज गति से आ रही दयानंद सीनियर सेकंडरी विद्यालय होडल की बस पलट गई। इसमें 6 विद्यार्थी घायल हो गए। इनमें से दो कि हालत गंभीर है। उन्हें पलवल अस्पताल में रेफर किया गया है। बस विद्यार्थियों को पहाड़ी, वहीन, सौंध गांव से लेकर आ रही थी। इसमें 15 विद्यार्थी सवार थे।

Advertisement

अस्पताल में उपचाराधीन छात्रा। -निस

बस को राजू चला रहा था। बस में कोई कंडक्टर नहीं था। बस में मौजूद विद्यालय के अध्यापक भगत सिंह ने बताया कि बस जब सौंध गांव से बच्चों को लेकर होडल की तरफ आ रही थी तो अचानक सौंध गांव के समीप पेट्रोल पंप के पास एक बाइक के सामने से आने से ड्राइवर बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और बस पलट गई। इससे बस में सवार तीसरी क्लास की प्रियांशी, 12वीं का भूपेंद्र और क्षमा, नौवीं का प्रियांशु, सातवीं का हर्षित, पांचवीं की संध्या घायल हो गई। हर्षित व संध्या को पलवल अस्पताल रेफर किया गया है।

घायलों का इलाज मनोज अस्पताल व सरकारी अस्पताल ले जाया गया, वहां विद्यार्थियों के परिजनों की लाइन लग गईं। घटना के बाद बस का ड्राइवर राजू फरार हो गया। बस के पलटने से नूंह-होडल रोड जाम हो गया। स्थानीय लोगों ने बस में फंसे बच्चों को निकाला और अस्पताल पहुंचाया। स्कूल के प्रबंधक कल्याण सिंह कहना है कि बस में सवार सभी छात्र सकुशल है व उन्हें इलाज के बाद घर पर भेज दिया गया है।

Advertisement
×