Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शादी के नाम पर सवा पांच लाख ठगे, 10 पर केस 

हथीन, 23 मई (निस)शुभ मुहुर्त नहीं होने की बात कहकर और अगले कुछ दिनों में शादी करने का झांसा देकर कुछ लोगों ने 39 साल के एक व्यक्ति के साथ लिव-इन-रिलेशन में रहने के लिए महिला को उसके साथ...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हथीन, 23 मई (निस)शुभ मुहुर्त नहीं होने की बात कहकर और अगले कुछ दिनों में शादी करने का झांसा देकर कुछ लोगों ने 39 साल के एक व्यक्ति के साथ लिव-इन-रिलेशन में रहने के लिए महिला को उसके साथ भेज दिया। 3 दिन साथ रहने के बाद महिला ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं। आरोपियों ने व्यक्ति से लगभग 5 लाख रुपये हड़प लिये। मामले का खुलासा होने पर ठगी का अहसास हुआ। हथीन थाना पुलिस ने गांव स्वामीका निवासी राधे, पलवल के जवाहर नगर निवासी उषा उर्फ सविता, हुडीथल निवासी सागर, मथुरा जिले की तहसील छाता के अंतर्गत गांव बजेडा निवासी मंगला, उचा गांव निवासी राजबीर, मंजू, , सोनू, राजेंद्र और रमेश समेत 10 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया। अभी तक किसी भी आरोपी को अरेस्ट नहीं किया गया है।गांव स्वामीका निवासी प्रवीण 39 साल का है और अविवाहित है। दो महीने पहले पड़ोस में रहने वाला राधे उसके पास आया और शादी करवाने की बात कही। प्रवीण के पिता ने राधे के झांसे में आकर शादी के लिए हां कर ली। कुछ दिन बाद राधे अपने साथ हुडीथल निवासी सागर और पलवल के जवाहर नगर निवासी ऊषा को लेकर घर देखने आया। इसके बाद मंगल को लेकर आया और शादी करवाने की बात पक्की करके चले गए। 20 दिन बाद प्रवीण के पिता को पलवल में ऊषा के घर लेकर गया। वहां पर उषा के साथ मंगल व दो अन्य व्यक्ति मिले जिन्हें दुल्हन का फूफा और चचेरा भाई बताया। उन्होंने कहा कि लड़की के माता-पिता नहीं है। लड़की गरीब है और शादी में दोनों तरफ का खर्चा तुम्हें उठाना पड़ेगा। इसमें पांच लाख 20 हजार रुपये का खर्चा होगा और यह राशि तुम्हें देनी होगी। 27 अप्रैल को राधे आया और 20 हजार रुपये ऊषा उर्फ सविता के खाते में डलवाए। अगले दिन राधे सुबह आया और पांच लाख रुपये मांगे। दो दिन बाद फिर आया और पांच लाख रुपये नकद लेकर चला गया। इसके दूसरे दिन शादी का सामान, कपड़े जेवर खरीदने के लिए 28 अप्रैल को मथुरा की तहसील छाता बुलाया। वहां पर राधे, उषा उर्फ सविता, सागर, मंगल, पिंकी व एक दो अन्य व्यक्ति मिले और उन्होने कहा कि अभी शादी का मुहुर्त नहीं है। लिविंग रिलेशन का शपथ पत्र देकर लड़की को दुल्हन बताकर साथ भेज दिया। चलते समय कहा कि सामाजिक रिति रिवाज से कुछ दिन बाद शादी करवा देंगे। जब तक लड़की के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहेगी। लड़की को लेकर प्रवीण और उसके परिजन अपने घर आ गए। युवती ने दो दिन बाद कहा कि वह शादीशुदा है और तीन बच्चों की मां है। मेरे साथ धोखा कर फर्जी शादी करके भेजा गया है और वह कहीं ओर रहती है। इस मामले का खुलासा होने पर पंचायत हुई और उसमें पांच लाख 20 हजार रुपये वापस करने की बात कही। रुपये वापस नहीं करने पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी से महिला का बेचने का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले दर्ज कर लिया है और आऱोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Advertisement

Advertisement
×