Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुरुग्राम में 33 केवीए सब-स्टेशन का उद्घाटन

गुरुग्राम, 18 मई (हप्र) प्रदेश सरकार नागरिकों को निर्बाध, विश्वसनीय और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। इसी क्रम में रविवार को उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने वाटिका सिटी में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में 33 केवीए के सब स्टेशन का उद्घाटन करते मंत्री राव नरबीर सिंह। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 18 मई (हप्र)

प्रदेश सरकार नागरिकों को निर्बाध, विश्वसनीय और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। इसी क्रम में रविवार को उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने वाटिका सिटी में 33 केवीए के नवीन बिजली सबस्टेशन का उद्घाटन किया।

Advertisement

इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार नागरिकों को समयबद्ध तरीके से बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह संकल्पबद्ध है। गुरुग्राम को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने और बेहतर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 2025 तक कई परियोजनाएं धरातल पर लाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लेकर आगामी तीन माह में पॉलीथिन मुक्त बनाया जाएगा। इस दिशा में प्रशासन, विभागों और आमजन के सहयोग से सिंगल यूज़ पॉलीथिन पर पूरी तरह रोक लगाने का प्रयास होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह केवल एक प्रशासनिक कार्रवाई नहीं, बल्कि नागरिकों को जागरूक कर उन्हें इस अभियान का सहभागी बनाना सरकार का उद्देश्य है। इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। कार्यक्रम में डीएचबीवीएन के एसई मनोज यादव, एक्सईएन प्रमोद कुमार, वाटिका सिटी एसोसिएशन की अध्यक्ष श्वेता पॉल, महासचिव पवन सिंह, कोषाध्यक्ष प्रवीण अरोड़ा, पूर्व पार्षद ब्रहम यादव, राकेश यादव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Advertisement
×