Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मदवि गुरुग्राम के 30 छात्रों ने किया संसद भवन का दौरा

गुरुग्राम, 3 मई (हप्र)महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड एलाइड स्टडीज़ (एमडीयू-सीपीएएस), गुरुग्राम के एलएलबी कार्यक्रम के 30 छात्रों ने संसद भवन का शैक्षणिक भ्रमण किया। केंद्र के निदेशक प्रो. प्रदीप अहलावत ने बताया कि यह शैक्षणिक यात्रा भारतीय...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
गुरुग्राम, 3 मई (हप्र)महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड एलाइड स्टडीज़ (एमडीयू-सीपीएएस), गुरुग्राम के एलएलबी कार्यक्रम के 30 छात्रों ने संसद भवन का शैक्षणिक भ्रमण किया। केंद्र के निदेशक प्रो. प्रदीप अहलावत ने बताया कि यह शैक्षणिक यात्रा भारतीय संविधान एवं राजनीति विज्ञान के छात्रों के लिए पाठ्यक्रम संवर्धन गतिविधि के रूप में आयोजित की गयी। इसका उद्देश्य छात्रों की अकादमिक समझ को व्यवहारिक परिप्रेक्ष्य से जोड़ना है। इस दल का नेतृत्व विधि विभाग के समन्वयक डॉ. वीरेन्द्र सिंधु एवं डॉ. कविता दहिया ने किया।

भ्रमण के दौरान छात्रों ने संसद भवन की भव्य वास्तुकला, ऐतिहासिक महत्व एवं विभिन्न कक्षों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। उन्होंने लोकसभा और राज्यसभा की कार्यप्रणाली, साथ ही संसदीय समितियों द्वारा विधेयकों के निर्माण, संशोधन एवं समीक्षा की प्रक्रियाओं को निकट से समझा। डॉ. वीरेन्द्र सिंधु ने कहा कि यह यात्रा विद्यार्थियों को भारतीय संसद की संरचना एवं संचालन प्रणाली की सूक्ष्मताओं से परिचित कराने में अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुई।

Advertisement

Advertisement
×