Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अरावली में झरना देखने गए 3 युवकों की मौत

गुरुग्राम, 10 जुलाई (हप्र) गांव भोंडसी के अरावली पहाड़ों में बृहस्पतिवार को प्राकृतिक रूप से बने पानी के झरने की झील में डूब कर तीन दोस्तों की मौत हो गई। वे नहाने के लिए गए थे। मृतकों की पहचान आशीष,देवेंद्र...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरुग्राम, 10 जुलाई (हप्र)

Advertisement

गांव भोंडसी के अरावली पहाड़ों में बृहस्पतिवार को प्राकृतिक रूप से बने पानी के झरने की झील में डूब कर तीन दोस्तों की मौत हो गई। वे नहाने के लिए गए थे। मृतकों की पहचान आशीष,देवेंद्र और सुरजीत के रूप में हुई है। वे मूलरूप से उत्तर प्रदेश इटावा के रहने वाले हैं फिलहाल भी भोंडसी में ही किराए पर रहते थे और आसपास काम करते थे। जानकारी के अनुसार, पिछले तीन वर्ष से यहां पर पानी का झरना लोगों का आकर्षित कर रहा था। ऊपर पहाड़ से प्राकृतिक रूप से पानी नीचे आता और लोग उसमें नहाते थे युवाओं का आकर्षण का केंद्र था और इसी को देखकर ये लोग भी वहां पहुंचे थे।  हालांकि आसपास के काफी लोग वहां रहते हैं और मेले सा लगा रहता है। लगभग हर समय वहां पर भीड़ रहती है, उनमें गांव के लोग ज्यादा होते हैं और बाहर के लोग भी वहां मनोरंजन के लिए आते हैं एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित हो रहा था।

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को तीनों दोस्त बरसात के बाद वे अरावली की पहाड़ी में झरना देखने के लिए गए थे।

तीनों में से एक युवक का नहाने का मन हुआ तो वह झरने के नीचे की तरफ उतर गया। बताया जा रहा है कि अरावली की पहाड़ी में अवैध रूप से माइनिंग के चलते करीब 60 फुट गहरा गड्ढा बना हुआ था। इस कारण पानी काफी गहरा था। जैसे ही वह डूबने लगा तो उसने दोस्तों को आवाज लगाई। इसी दौरान उसके दोनों दोस्त भी झरने के नीचे उतरे। पहला दोस्त पैर फिसलने के कारण गहरे गड्ढे में चला गया था। दोनों युवक भी उसी तरह ही गहरे गड्ढे में पानी के बहाव के साथ चले गए। खुद को बचाने की खूब कोशिश की, लेकिन तीनों दोस्त गहरे पानी में डूब गये और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शव झरने से बाहर निकाले। पुलिस को इस घटना की सूचना दी। तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया और उनके परिजनों को सूचना दे दी।

Advertisement
×