Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बंधवाड़ी लैंडफील साइट पर लगेंगे 29 सीसीटीवी कैमरे

गुरुग्राम, 19 मई (हप्र) गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने लैंडफिल साइट बंधवाडी पर 29 सीसीटीवी कैमरे और सेकेंडरी वेस्ट कलेक्शन प्वाइंट पर 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, ताकि कचरा प्रबंधन कार्यों की निगरानी की जा सके। इससे अवैध डंपिंग...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरुग्राम, 19 मई (हप्र)

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने लैंडफिल साइट बंधवाडी पर 29 सीसीटीवी कैमरे और सेकेंडरी वेस्ट कलेक्शन प्वाइंट पर 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, ताकि कचरा प्रबंधन कार्यों की निगरानी की जा सके। इससे अवैध डंपिंग को रोका जा सकेगा और शहर में कचरा परिवहन ट्रकों को ट्रैक किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त, इन स्थानों पर रात की निगरानी और ट्रैकिंग सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 26 स्मार्ट फ्लडलाइट भी लगाए गए हैं। कुल 45 सीसीटीवी कैमरे जीएमडीए के इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर से जुड़े हुए हैं। इस पहल का उद्देश्य वास्तविक समय के आधार पर अपशिष्ट संग्रहण स्थलों की 24 घंटों और सातों दिन निगरानी करना तथा सभी कैमरों के वीडियो फीड के माध्यम से भंडवारी स्थल पर कचरा वाहनों पर नज़र रखना है। जीएमडीए और नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) अधिकारियों की टीम द्वारा विस्तृत सर्वेक्षण किए जाने के बाद प्रोजेक्ट प्लान को एमसीजी द्वारा मंजूरी दी गई थी। इस सर्वेक्षण में सभी 14 सेकेंडरी वेस्ट कलेक्शन पॉइंट्स पर कैमरे और फ्लडलाइट्स लगाने की पहचान की गई थी, जिन्हें जीएमडीए के मौजूदा कैप्टिव ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ा जा सकता है। बंधवाडी रिफिल साइट पर लगाए गए कैमरों को जोड़ने के लिए जीएमडीए ने लगभग 12 किलोमीटर की ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई है और इसे जीएमडीए के कैप्टिव ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ा गया है।

Advertisement

परियोजना के तहत सामान्य निगरानी के लिए बुलेट-टाइप कैमरे और कचरे के परिवहन और डंपिंग में लगे वाहनों पर नज़र रखने के लिए स्वचालित नंबर प्लेट पहचान (एएनपीआर) कैमरे लगाए गए हैं। कैमरों से प्राप्त डेटा को द्वितीयक बिंदुओं पर कचरा संग्रहण डेटा और कचरे के पृथक्करण के डेटा के साथ मिलाया जाएगा। जीएमडीए के स्मार्ट सिटी डिवीजन के प्रमुख, पीके अग्रवाल ने कहा यह परियोजना जीएमडीए द्वारा गुरुग्राम नगर निगम के डिपाजिट वर्क के रूप में क्रियान्वित की गई है, ताकि शहर में बेहतर कचरा प्रबंधन सेवाओं की सुविधा मिल सके।

Advertisement
×