Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हकृवि में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख की ठगी, मुख्यारोपी गिरफ्तार

दो आरोपी पहले ही हो चुके गिरफ्तार
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हिसार, 23 अप्रैल (हप्र)

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (हकृवि) में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में सदर थाना पुलिस ने मुख्यारोपी बुगाना गांव निवासी अजय को गिरफ्तार किया है। अजय के खिलाफ हकृवि में नौकरी दिलवाने के नाम पर सिविल लाइन थाना और एचटीएम थाना में भी एफआईआर दर्ज है। इस मामले में पहले दो आरोपियों नसीब और विजय सुरा को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोप है कि उक्त आरोपियों ने एक व्यक्ति से शिकायतकर्ता को यह कहकर मिलवाया कि वह हकृवि कुलपति का रिश्तेदार है।

Advertisement

जांच अधिकारी एएसआई विक्रम ने बताया कि इस बारे में 11 जुलाई, 2024 को अजय सहित चार व्यक्तियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह जून, 2021 में बुगाना निवासी अजय और नसीब से एक फ्लेक्स की दुकान पर मिला, जहां आरोपी नसीब और अजय ने कहा कि उनकी बहुत जान पहचान है। वे उन्हें सरकारी नौकरी पर लगवा देंगे।

जुलाई माह में आरोपियों ने उसे एक अन्य व्यक्ति से मिलवाया और कहा कि यह हकृवि के कुलपति का रिश्तेदार है और 15-15 लाख रुपए में दोनों को हकृवि में नौकरी लगवा देगा और एडवांस के रूप में 20 लाख रुपए ले लिए। साथ ही व्हाट्सएप पर दोनों के कागजात भी ले लिए। कुछ दिनों बाद शिकायतकर्ता के भाइयों को ज्वाइनिंग लेटर दिए और विभाग द्वारा वेरिफिकेशन का नाम ले 10-11 महीने निकाल दिए। शिकायतकर्ता द्वारा हकृवि के प्रशासनिक कार्यालय से संपर्क करने पर उन्हें पता चला कि सभी ज्वाइनिंग लेटर झूठे हैं, जिस पर इन्हें ठगी का अहसास हुआ।

Advertisement
×