जोनावास में एटीएम तोड़ने के प्रयास में 2 युवक गिरफ्तार
रेवाड़ी, 4 जून (हप्र)
गांव जोनावास में एटीएम बूथ के शटर तोड़ने के प्रयास में पुलिस ने दो बदमाशों को धर दबोचा। इससे एटीएम में रखी 18 लाख रुपये की नकदी चोरी होने से बच गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नगर के दिल्ली रोड स्थित गांव जोनावास में निजी बैंक का एटीएम लगा हुआ है। इसमें 18 लाख रुपये रखे हुए थे। मंगलवार की रात को दो बदमाशों ने बूथ का शटर तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन मुम्बई स्थित बैंक के हैड ऑफिस में अलार्म बज गया। ऑफिस अधिकारी ने तत्काल इसकी सूचना धारूहेड़ा थाना पुलिस को दी। मुंबई हैड अाफिस से सूचना पाकर थाना प्रभारी जगदीश अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बैंक मैनेजर प्रवीण मेहता ने बताया कि रात को बूथ बंद रहता है और यहां गार्ड भी नहीं है। अलार्म बजने 18 लाख की चोरी बच गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।