शराब के गोदाम पर फायरिंग के 2 और आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद, 12 अप्रैल (हप्र)
सूरजकुंड क्षेत्र में शराब के ठेके के गोदाम पर फायरिंग कर डकैती की वारदात को अंजाम देने के मामले में अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रदीप निवासी अनंगपुर ने सूरजकुंड थाना में दी शिकायत में बताया कि 18 मार्च को सुबह मोहित व चन्द्रप्रकाश जब सूरजकुंड शराब ठेके के पीछे बने गोदाम पर कैश जमा करवाने आये थे, तभी वहां कुछ लड़के आये। उन्होंने आते ही फायरिंग शुरू कर दी, इस दौरान मोहित व चन्द्रप्रकाश को गोली लगी तथा ठेका पर काम करने वाले सोनू व पकंज को भी गंभीर चोटें आयी। बदमाश गोदाम के गल्ला से 1.60 लाख रुपए और एक पेटी शराब लेकर भाग गये। अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने आरोपी मनोज निवासी गांव सहारनपुर, जिला अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) हाल गांव सीही फरीदाबाद व सूरजपाल निवासी गांव बहरदोई जिला हाथरस, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
वहीं आरोपी सतबीर उर्फ अमन निवासी गांव धौरपुर जिला हाथरस (उत्तर प्रदेश) हाल प्रहलादपुर, दिल्ली व सचिन निवासी गांव पिलुआ जिला सहजानपुर (उत्तर प्रदेश) को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।