चोरी की बाइक सहित 2 गिरफ्तार
रेवाड़ी, 19 मई (हप्र)
राजस्थान से चोरी की गई बाइक के साथ 2 युवकों को कोसली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान राजस्थान के जिला अलवर के गांव किरो की ढाणी निवासी उत्तम सिंह व विक्रम के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर ली है।
जानकारी के अनुसार, 18 मई को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कोसली धारोली टी प्वाइंट पर एक बाइक को जांच के लिए रोका। बाइक चालक ने अपना नाम उत्तम सिंह व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम विक्रम निवासी गांव किरो की ढाणी जिला अलवर बतलाया। उनसे बाइक के बारे पूछा गया तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके तथा न ही बाईक के कागजात पेश कर सके। बाइक की जांच में पाया गया कि बाइक के संबंध में थाना निहालगंज जिला धौलपुर राजस्थान में चोरी का मामला दर्ज है।
पुलिस ने चोरी की बाइक को कब्जे में लेकर दोनों के खिलाफ थाना कोसली में मामला दर्ज कर लिया और उत्तम सिंह व विक्रम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उन्हें अदालत में पेश किया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।