फेक आईडी बनाकर ठगी में 2 गिरफ्तार
फरीदाबाद, 28 मई (हप्र)
दोस्त की फेक फेसबुक आईडी बनाकर ठगी के मामले के 2 आरोपियों को साइबर थाना एनआईटी की टीम ने काबू किया है। डबुआ कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि 13 मई को उसके पास उसके दोस्त के नाम की फेसबुक आईडी से 95 हजार रूपये भेजने का मैसेज आया। ठगों द्वारा दिए नम्बर पर 57 हजार रुपये गूगल पे किए। उसने दोस्त से पुष्टि की तो दोस्त ने किसी भी प्रकार के मैसेज और पैसे मांगने की बात को नकार दिया। उसे पता चला कि उसके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। साइबर थाना एनआईटी की टीम ने सुमित कुमार निवासी अलीपुर जिला अलीगढ यूपी हाल रुपाली एन्कलेव दिल्ली व विवेक कुमार निवासी गांव गढी पोस्ट दुर्जनपुर जिला गोडा उप्र हाल शिव विहार दिल्ली को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुमित, अपने पिता के साथ पेंट का काम करता है जो ठगों को खाता उपलब्ध करवाता था और उन खातों को ऑपरेट भी करता था। वहीं विवेक दिल्ली में बाइक चलाता है तथा खाते में आये पैसों को एटीएम कार्ड से निकलवाकर सुमित को देता था। सुमित उन पैसों को आगे ठगों को दे देता था। आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड़ पर लिया गया है।