जटिलताएं भी कम नहीं टैटू बनवाने में
ट्रेंडी और सुंदर दिखने के लिए यदि आप भी अपने शरीर पर टैटू बनवाना या फिर पियर्सिंग कराना चाहते हैं तो कुछ बातें जानना जरूरी है। खास तौर से टैटू या पियर्सिंग कलाकार काफी मायने रखता है। वहीं डिजाइन पर भी खूब सोच-विचार करें। इसके अलावा प्रक्रिया के दौरान आपमें सहनशीलता जरूरी है।
प्रतिमा अरोड़ा
आजकल टैटू और पियर्सिंग बेहद आम है। टीनएजर व एडल्ट, यहां तक कि 50 पार की महिलाएं भी आजकल टैटू और पियर्सिंग करवाती हैं। टैटू और पियर्सिंग से शरीर को हम बेहतर महसूस करते हैं, हमें ट्रेंडी दिखने का शौक है। हम शरीर में बदलाव लाकर अपने को मजेदार साबित करते हैं और हमें लगता है कि टैटू से हम वास्तव में सुंदर दिख सकते हैं। आजकल यह कार्यस्थल पर भी काफी स्वीकार किये जाने लगे हैं। आजकल सोशल मीडिया पर अलग-अलग किस्म के टैटू और पियर्सिंग लोगों को अपने आकर्षण में बांध रही है। बहरहाल अगर आप भी अपने शरीर पर टैटू बनवाना चाहते हैं, पियर्सिंग करवाना चाहते हैं, तो कुछ बातों को जान लें-
टैटू कलाकार का चुनाव
टैटू या पियर्सिंग करवाने के लिए सोच रहे हैं तो ऐसी जगह की तलाश करें, जिसके प्राइस सही हों और जिसका काफी नाम हो। स्टूडियो साफ-सुथरा होना चाहिए। टैटू बनाने वाला कलाकार ऐसा हो जो आपकी जरूरतों और आप क्या चाहते हैं, इसके बारे में समझ सके और आपको अच्छी सलाह दे सके। इसके लिए आप ऑनलाइन ट्राई कर सकते हैं। या फिर आपके दोस्त जो टैटू और पियर्सिंग करा चुके हैं, उनके एक्सपीरियंस से आपको कुछ जानने और सीखने का मौका मिलेगा।
डिजाइन के बारे में सलाह
टैटू के लिए आप कौन सा डिजाइन बनवाना चाहते हैं, इसके लिए फाइनली टैटू गुदवाने से पहले अपने कलाकार से डिस्कस कर लें। उससे सुझाव मांगकर उस पर विचार करें। आप क्या चाहते हैं, उसे यह समझने के लिए समय दें। अगर आपने टैटू के लिए पहले से ही कोई डिजाइन पसंद कर लिया है तो उसका फोटो लाकर दिखाएं या उससे अलग तरह के डिजाइन का सुझाव भी मांग सकते हैं।
दर्दनाक प्रक्रिया
टैटू और पियर्सिंग एक दर्दनाक प्रक्रिया होती है और इसे बनवाने में काफी समय भी लगता है। अगर आप होंठ या जीभ में पियर्सिंग कराना चाहते हैं तो आपका पेट भरा होना चाहिए। क्योंकि इसके बाद मुंह में दर्द होता है। टैटू बनवाने से पहले कोई भी नशा न करें, इससे आपको ही नुकसान होता है।
पहले जटिलताओं को भी जान लें
टैटू या पियर्सिंग एक लंबी प्रक्रिया होती है। आपके टैटू के डिजाइन के आधार पर ही यह प्रक्रिया लंबी या छोटी होती है। टैटू बनवाने के दौरान आप अपने आपको कैसे बिजी रखोगे और कैसे आप दर्दभरी इस प्रक्रिया से गुजरने के दौरान अपने कलाकार को परेशान नहीं करोगे, यह पहले से ही सोचकर चलें। उनका काम रोज लोगों के टैटू और पियर्सिंग करना होता है और उनका पाला अलग-अलग तरह के लोगों से पड़ता है। इसलिए इस प्रक्रिया से गुजरने के पहले इसकी जटिलताओं और खामियों को अच्छी तरह से समझ लें।
टैटू बनवाने जायें तो ...
टैटू या पियर्सिंग के दौरान दर्द और कमजोरी महसूस होती है। पियर्सिंग तो विशेष तौरपर आपके स्वास्थ्य पर भारी भी पड़ सकती है। क्योंकि कई बार जब लोग इसके दर्द को झेल नहीं पाते तो वो बेहोश हो जाते हैं। इसलिए टैटू बनवाते समय किसी को साथ जरूर ले जाएं ताकि अगर आपकी हालत खराब हो तो वह आपको संभाल सके।
हाइड्रेट रहना जरूरी
पियर्सिंग के बाद ब्लड शुगर के लेवल में कमी हो जाती है और इसके तुरंत बाद ब्लड में शुगर के लेवल को स्थिर करना जरूरी होता है। इसलिए इसके बाद हाइड्रेट रहना जरूरी है। टैटू कलाकार टैटू बनवाने से एक हफ्ता पहले ही ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह देते हैं ताकि त्वचा में नमी बनी रहे और टैटू का डिजाइन और स्याही त्वचा के अंदर अच्छी तरह जज्ब हो सके। अगर इस दौरान तबीयत खराब होती है तो घर के लिए जल्दी न निकलें, क्योंकि रास्ते में परेशानी हो सकती है।
सावधानियां
पियर्सिंग करवाने के बाद उस हिस्से को छूना नहीं चाहिए। उसे किसी एंटीसेप्टिक दवाई या गर्म पानी में घुले नमक से धोना चाहिए और उसकी केयर के लिए कलाकार आपको जो हिदायत देता है, उस पर पूरा अमल करना चाहिए। टैटू या पियर्सिंग के बाद एकदम से नहाना नहीं चाहिए। अगर फेस पर पियर्सिंग करवाया है तो अपनी जीभ या होंठ को कैसे सुरक्षित रखना है, इसके बारे में आपको पूरा पता होना चाहिए।
टैटू के संबंध में भी उसकी सही देखभाल के लिए जो हिदायत दी जाती है, उसका पालन करें। वहीं टैटू बनवाने के बाद जब दवाई लगायी जाती है, तो पपड़ी या छिलका निकलने लगता है तभी नीचे से नई स्किन आती है। ध्यान रखें कि उस जगह पर कोई अनावश्यक दबाव न पड़े। -इ.रि.सें.