Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

वॉटर पार्क के लिए सेफ्टी और मस्ती के टिप्स

पारुल आनंद गर्मी का मौसम अपने साथ उमस और चिपचिपाहट भी लाता है। हमेशा मन किसी ठंडी जगह जाने का कारण ढूंढ़ता रहता है। गर्मी में शीतलता सिर्फ पानी के खेलों से मिलती है। गर्मी में वाटर पार्क सबसे अच्छा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पारुल आनंद

गर्मी का मौसम अपने साथ उमस और चिपचिपाहट भी लाता है। हमेशा मन किसी ठंडी जगह जाने का कारण ढूंढ़ता रहता है। गर्मी में शीतलता सिर्फ पानी के खेलों से मिलती है। गर्मी में वाटर पार्क सबसे अच्छा विकल्प है। जिन लोगों के पास लम्बी छुट्टियां नहीं हैं, वे वाटर पार्क जाकर एक दिन बिता सकते हैं।

Advertisement

बड़े हो या छोटे सब लोग वॉटर पार्क का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं। वैसे भी भीषण गर्मी में स्विमिंग पूल से कोई बाहर नहीं निकलना चाहता। सभी लोग वॉटर पार्क में सारी राइड्स और झूलों का आनंद लेना चाहते हैं। अगर आप भी स्विम सूट पहनने और वॉटर पार्क जाने की तैयारी कर रहे हैं तो ये टिप्स ध्यान रखिये।

  •  खुद को हाइड्रेट रखें

    पूरा दिन पानी और धूप में रहने से शरीर निर्जलित हो जाता है। इसलिए खूब पानी पिएं और उसके बाद ही वॉटर पार्क में स्विमिंग पूल का लुत्फ़ उठाएं। स्विमिंग पूल का पानी अस्वच्छ हो सकता है, इसलिए कोशिश करें कि थोड़ी देर बाद बाहर आ जाएं। कोला और सोडा जैसे पेय पदार्थों से दूर ही रहें, क्योंकि इनसे गैस की समस्या हो सकती है।

  • सनस्क्रीन लगाएं

    पानी में उतरने से पहले वाटरप्रूफ सनस्क्रीन का इस्तेमाल ज़रूर करें। वाटरप्रूफ सनस्क्रीन लगभग 80 मिनट तक हानिकारक यूवी किरणों से बचाती है। आप वाटरप्रूफ लिपबाम भी प्रयोग कर सकते हैं। अगर आप पानी से बाहर आते हैं तो दोबारा सनस्क्रीन का प्रयोग करें।

  • लाइफ जैकेट ज़रूर पहनें

    आप चाहें कितने भी बढ़िया तैराक हो, पर दुर्घटना पूछ कर नहीं आती। लाइफ जैकेट के बिना पूल में मत जाइये। खुद भी पहनें और बच्चों को भी पहनाएं। दुर्घटना से अच्छा है बचाव। इसलिए लाइफ जैकेट का प्रयोग ज़रूर करें।

  • पूल के किनारे दौड़ न लगाएं

    पूल के आसपास दौड़ या उछलना बहुत हानिकारक सिद्ध हो सकता है। दौड़ने में चोटर लगने की सम्भावना बनी रहती है। इसलिए पूल के आसपास धीरे और मध्यम गति से चले। क्योंकि पूल के आसपास फिसलन ज्यादा होती है।

    अंत में, आप अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखिये और सावधानी से सारे टिप्स फॉलो करिये और लुत्फ़ उठाइये वॉटर पार्क का।

Advertisement
×