Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Cloud Funding for New Business क्लाउड फंडिंग से करें सपने साकार

आइडिया यूनीक है तो सोशल मीडिया पर करें प्रमोट
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
स्टार्टअप के लिए क्लाउड फंडिंग
Advertisement

बिजनेस शुरू करने के लिए पूंजी चाहिये तो अब निवेशक या बैंक ढूंढने की जरूरत नहीं। जिन युवाओं के पास आइडिया, इरादा मजबूत है लेकिन पूंजी नहीं, क्लाउड फंडिंग ने उनके सपने को नई उड़ान दी है। अगर किसी का प्रोजेक्ट इनोवेटिव हो तो वह सोशल मीडिया पर उसे प्रमोट कर क्लाउड फंडिंग प्लेटफॉर्म के जरिये फंड जुटा सकता है।

Advertisement

नरेंद्र कुमार

एरिक निगिकोव्स्की, पालनी डेंट, रेयान ग्रीको, ब्रायन चेसेकी और ब्रेंडल स्टैंटन। शायद, इनमें से किसी का आपने नाम न सुना हो, लेकिन अगर आप प्रतिभाशाली हैं, कारोबारी साम्राज्य खड़ा करना चाहते हैं लेकिन पूंजी नहीं है, तो फिर तो इनके बारे में जान ही लें। ये सारे पश्चिम के ऐसे ही युवा थे, जो प्रतिभावान थे, लेकिन सपने साकार करने के लिए जरूरी पूंजी नहीं थी। ऐसे में इन्होंने सोशल मीडिया की ताकत का इस्तेमाल करते हुए लोगों के सामने अपने आइडिया रखे और उनके लिए फंड करने को कहा। लोगों से 10 लाख डॉलर से लेकर डेढ़ करोड़ डॉलर तक मदद मिली। यानी इन्होंने क्लाउंड फंडिंग से अपने सपनों का कारोबारी साम्राज्य खड़ा कर दिया।

मददगार क्लाउड फंडिंग प्लेटफॉर्म

आज बिजनेस के क्षेत्र में क्लाउड फंडिंग यानी क्राउड फंडिंग एक तरह से क्रांति ही बन गई है। क्लाउड फंडिंग व्यापार के पारंपरिक ढांचों को बदल रही है व उन प्रतिभाशाली नौजवानों के लिए संभावनाओं के दरवाजे खोल रही है, जिनके पास अपना उर्वर आइडिया है, कॉन्फिडेंस है, लेकिन पूंजी नहीं है। पहले व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन देने वाले बैंक ढूंढ़ने पड़ते थे, निवेशकों की खोज करनी पड़ती थी या पुश्तैनी जायदाद बेचनी पड़ती थी। क्लाउड फंडिंग ने इन सब तरीको को खारिज कर दिया है। क्लाउड फंडिंग प्लेटफॉर्म जैसे किकस्टार्टर, इंडीगोगो, मिलाप और कैटो ने उन लोगों को सपने की नई उड़ान दी है, जिनके पास विचार मजबूत और आर्थिक हैसियत कमजोर है। क्रिएटिव आर्टिस्ट, टेक्नोलॉजिस्ट और उद्यमियों के लिए फंड उगाहने के लिए यह तरीका वरदान साबित हो रहा है।

युवा तकनीशियन के लिए संभावना

गौरतलब है कि भारत में हैपी डेंटल क्लीनिक्स और छोटे व्यवसायों के इकोफ्रेंडली प्रॉडक्ट्स चेन वास्तव में ये स्टार्टअप्स क्लाउड फंडिंग के जरिये ही खड़े हुए थे। हालांकि अभी क्लाउड फंडिंग के जरिये मदद करने वाले सिर्फ युवाओं की मदद करते हैं। क्लाउड फंडिंग युवा फ्रीलांसर उद्यमियों आइडिया को रातोंरात हकीकत में बदल सकती है। क्योंकि क्लाउड फंडिंग से केवल पूंजी ही नहीं मिलती बल्कि ब्रांड भी बनता है। ऐसे प्रोजेक्ट को क्लाउड फंडिंग के जरिये आसानी से मदद मिलती है, जो स्किल्स बेस्ड प्रोजेक्ट्स होते हैं। लेकिन हाल के दिनों में कई युवाओं को अपनी किताब पब्लिश करने के लिए, म्यूजिक एलबम रिकॉर्ड करने के लिए और कुछ तकनीकी इनोवेशन पर काम करने के लिए भी फंड जुटाया है।

प्री-बिल्ट कस्टमर बेस भी

क्लाउड फंडिंग प्लेटफॉर्म सोशल मीडिया के साथ मिलकर काम करते हैं, इसलिए अगर किसी युवा का आइडिया या प्रोजेक्ट यूनीक और इनोवेटिव हो तो वह सोशल मीडिया पर उसे प्रमोट कर सकता है और फंडिंग जुटा सकता है। दरअसल क्लाउड फंडिंग लोगों को सीधे उनके टारगेट आडियंस से जोड़ती है, जिससे न केवल वे फंडिंग जुटाते हैं बल्कि अपने प्रोडक्ट्स के लिए एक प्री-बिल्ट कस्टमर बेस भी तैयार करते हैं।

स्मार्ट वाच का विचार हुआ फलीभूत

शुरू में जिन पांच युवाओं की बात की गयी, उनमें पहला यानी एरिक निगिकोव्स्की के पास स्मार्ट वाच का आइडिया था, जो फोन से कनेक्ट होकर नोटिफिकेशन दिखाती है और फिटनेस ट्रैकिंग करती है। लेकिन उनके पूंजी नहीं थी, उन्होंने इसके लिए किक स्टार्टर प्लेटफॉर्म का सहारा लिया और उस समय तक की सबसे बड़ी क्लाउड फंडिंग हासिल की, पूरे 10.3 मिलियन डॉलर। इसके बाद उनकी पेब्बल स्मार्ट वाच ने क्रांति ला दी। बाद में इस फिटबिट ने अधिगृहीत कर लिया।

इनोवेटिव गेम्स को मिली पूंजी

पालनी डेंट ने एक्सप्लोडिंग किडेंस नामक कार्ड गेम विकसित किया, जिसे फनी और इनोवेटिव गेम्स माना जाता है और इसके लिए उन्होंने लोगों से 88 लाख मिलियन डॉलर का फंड इकट्ठा किया। उनके यह गेम क्लाउड फंडिंग की मदद पाते ही हिट हो गया और उसके 80 लाख से ज्यादा यूनिट देखते ही देखते बिक गए। आज यह गेमिंग उद्योग में सफलता का पर्याय है। रेयान ग्रीको ने वर्चुअल हेड सेट बनाया, जिसके लिए उन्होंने 24 लाख डॉलर की क्लाउड फंडिंग इकट्ठा की और ब्रायन चेस्की ने अपने दो अन्य दोस्तों जे गेब्बिया और नाथन ब्लेचार्जिक के साथ मिलकर यात्रा के दौरान सस्ते और अनोखे ठहरने की जगह उपलब्ध कराने के लिए प्लेटफार्म बनाया।

आमजन की गाथाओं के प्रोजेक्ट को पंख

सबसे दिलचस्प आइडिया तो ब्रेंडल स्टेटन का था, जिसके पास न्यूयार्क के आम लोगों की कहानियों और तस्वीरों को साझा करना था। ढाई लाख डॉलर क्लाउड फंडिंग से इकट्ठा करके आज ह्यूमंस ऑफ़ न्यूयार्क एक ग्लोबल सोशल मीडिया फिनोमेनन बन चुका है, जिसकी किताबें बेस्ट सेलर हैं और उनका प्रभाव पूरी दुनिया में पड़ा। लब्बोलुआब यह कि अगर आपके पास भी कोई नया आइडिया है, जिसके बारे में आपको लगता है कि यह बाजार में आते ही सब पर छा जायेगा, तो सोशल मीडिया के जरिये सीधे लोगों के पास जाइये, वो आपको पैसा भी देंगे, हौसला भी। -इ.रि.सें.

Advertisement
×