Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ब्रैंड मैनेजमेंट में प्रभावशाली कैरियर

आजकल कारोबार में ब्रैंड की पहचान और छवि बहुत मायने रखती है। दरअसल अपने प्रॉडक्ट को मार्केट में जमाने व बनाए रखने के लिए ब्रांडिंग जरूरी है। यही वजह है कि हर कंपनी में एक ब्रैंड और एक ब्रैंड मैनेजर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

आजकल कारोबार में ब्रैंड की पहचान और छवि बहुत मायने रखती है। दरअसल अपने प्रॉडक्ट को मार्केट में जमाने व बनाए रखने के लिए ब्रांडिंग जरूरी है। यही वजह है कि हर कंपनी में एक ब्रैंड और एक ब्रैंड मैनेजर की ज़रूरत पड़ती है। हर क्षेत्र में ब्रैंडिंग महत्वपूर्ण हो गई है। ऐसे में ब्रैंड मैनेजमेंट युवाओं के लिए प्रभावी व फ्यूचरिस्टिक पेशा बन गया है।

नरेंद्र कुमार

Advertisement

आज के इस प्रोफेशनल दौर में ब्रैंड मैनेजमेंट के क्षेत्र में कैरियर बनाना महत्वपूर्ण है और संभावनाओं से भी भरा है। यह तेजी से बढ़ता हुआ एक प्रभावशाली कैरियर है जो कई वजहों से यह युवाओं के लिए आकर्षक और फ्यूचरिस्टिक पेशा है।

कारोबार में ब्रैंड की भूमिका

सोशल मीडिया, ई-कॉमर्स और 24x7 कंज़्यूमर एक्सपोज़र की वजह से कारोबार में ब्रैंड की पहचान और छवि बहुत मायने रखती है। कंपनियां अब केवल प्रोडक्ट नहीं बेचतीं, वे अनुभव भी बेचती हैं और इस अनुभव को शब्द देता है- ब्रैंड मैनेजर। यही वजह है कि आज हर सेक्टर को एक ब्रैंड और एक ब्रैंड मैनेजर की ज़रूरत पड़ती है। फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) टेक्नोलॉजी, फैशन, एजुकेशन, हेल्थकेयर, पॉलिटिक्स व एनजीओ समेत हर क्षेत्र में ब्रैंडिंग महत्वपूर्ण हो गई है। यहां तक कि पर्सनल ब्रैंडिंग भी एक प्रोफेशन बन चुकी है।

स्टार्टअप कल्चर में जरूरी

निक्का और बोट जैसे ब्रैंड्स की सफलता ने साबित कर दिया है कि यह ब्रैंडिंग कल्चर का दौर है। प्रोडक्ट के बाजार में टिके रहने के लिए एक मजबूत ब्रैंड इमेज जरूरी है। मजबूत ब्रैंड किसी प्रोडक्ट को बाज़ार में टिकने और आगे बढ़ने में मदद करता है, उसे लॉन्ग लास्टिंग प्रोडक्ट बनाता है। ्आज हर महत्वपूर्ण उत्पाद को एक ब्रैंड स्ट्रैटेजिस्ट्स और क्रिएटिव ब्रैंड मैनेजर्स की ज़रूरत पड़ती है। क्योंकि हर छोटी बड़ी कंपनी को अपने प्रोडक्ट दूसरे से बेहतर बताने के लिए उसकी खूबियों की तारीफ़ करनी पड़ती है। इसके लिए कई ऐसी अनछुई कल्पनाओं को भी एक्सप्लोर करना पड़ता है,जो उस प्रोडक्ट को बाजार में सबसे आगे खड़ा कर दें। यह काम ब्रैंड मैनेजर ही कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

ब्रांड मैनेजमेंट के क्षेत्र में जाने के लिए किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री रखने वाले स्टूडेंट्स कैट और मैट एग्जाम क्लियर करने के बाद एमबीए कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। एमबीए करने के बाद ब्रैंड मैनेजमेंट में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं। कई इंस्टीट्यूट ब्रांड मैनेजमेंट में डिग्री कोर्स भी ऑफर कर रहे हैं। इसकी अवधि एक वर्ष है। मार्केटिंग में एमबीए के बाद भी ब्रांड मैनेजमेंट में कैरियर बनाया जा सकता है। ब्रांड मैनेजमेंट पाठ्यक्रम के अंतर्गत कई विषय आते हैं, जैसे प्रिंसिपल ऑफ ब्रांड मैनेजमेंट, मार्केट रिसर्च, एनालिसिस ऑफ मार्केटिंग ट्रेंड, कंज्यूमर डिमांड, ब्रांड लॉन्च एंड यूएसपी, ब्रांड रिसर्च, एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग, ब्रांड प्रमोशन आदि।

क्षेत्र के महत्वपूर्ण प्रोफेशनल्स

ब्रैंड मैनेजर, प्रोडक्ट मार्केटिंग मैनेजर, डिजिटल ब्रैंड स्ट्रेटेजिस्ट, कंटेंट कम्युनिकेशन लीड, इंफ्लुएंसर मार्केटिंग मैनेजर, विजुअल ब्रैंड डिजाइनर।

जरूरी स्किल्स

मार्केटिंग और कंज़्यूमर बिहेवियर की समझ होनी चाहिए, सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की नॉलेज हो, स्टोरीटेलिंग और कम्युनिकेशन स्किल भी बेहतर हों। वहीं डेटा एनालिटिक्स और ट्रेंड एनालिसिस में महारत जरूरी है।इसके साथ ही क्रिएटिव और विज़ुअल थिंकिंग होनी चाहिये।

जॉब की उपलब्धता

ब्रांड मैनेजमेंट कोर्स पूरा करने के बाद हर सफल स्टूडेंट्स के लिए कम से कम दो नौकरियां तो उपलब्ध होती ही हैं, बशर्ते किसी प्रतिष्ठित संस्थान से कोर्स किया हो। जिन स्टूडेंट्स ने ठीक-ठाक संस्थानों से डिग्री हासिल की, उनके लिए नौकरियों की कमी नहीं। देश की दर्जनों बड़ी कंपनियां अच्छे संस्थानों पर नजर गड़ाये रखती हैं और वहां से निकलने वाले सफल छात्रों को अपने यहां नौकरी देती हैं।

शुरुआती वेतन

हालांकि शुरुआती वेतन सुनिश्चित नहीं होता। लेकिन आमतौर पर 40 -55 हजार रुपये महीने की नौकरी मिल जाती है। असली जंग पहले नौकरी के बाद ही शुरू होती है। जब आप अपनी कुशलता का बाजार में प्रदर्शन करते हैं। अगर आप अपनी और कंपनी की उम्मीद में खरे उतरते हैं तो फिर आप अपने आपमें एक ब्रांड बन चुके होते हैं यानी जल्द ही आपको मनचाही नौकरी उपलब्ध हो जाती है।

महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थान

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (कोलकाता, अहमबाद, बेंग्लुरु, लखनऊ, इंदौर), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट, रांची, एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, मुंबई, इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, भुवनेश्वर, एमपी बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बंग्लुरू, इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ प्लानिंग मैनेजमेंट, नई दिल्ली, सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, पुणे व भारतीय विद्या भवन कोलकाता आदि।

ये कंपनियां देती हैं नौकरी

* एफएमसीजी कंपनियां : हिंदुस्तान लीवर, प्रोक्टर एंड गैम्बल, आईटीसी, नेस्ले इंडिया, डाबर,मारिको इमामी आदि।

* टेक और मोबाइल ब्रैंड्स, एप्पल इंडिया, सैमसंग,सियोमी,वन प्लस, रियल मी, गूगल इंडिया,अमेजन,फ्लिप कार्ट।

* ई-कॉमर्स और स्टार्टअप्स क्षेत्र : निक्का,मामेरनाथ,सुगर कास्मेटिक्स, बोट, लेंसरकार्ट,जोमाटो,स्विगी मीशो,क्रेड ,जेप्टो,कल्ट फिट।

* एडवरटाइजिंग और ब्रैंडिंग एजेंसियां : ओगिलवी, मैकेनन,लियो बर्नेट, फैशन और लाइफस्टाइल ब्रैंड्स, आदित्य बिरला ग्रुप, तनिष्क टाइटन,वोट,फास्टट्रैक आदि ।-इ. रि.सें.

Advertisement
×