Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

All India Grappling Championship : गन्नौर के युवा पढ़ाई के साथ खेलों में भी आगे : कादियान

The youth of Ganaur are ahead in sports along with studies: Kadian
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गन्नौर के गांव उमेदगढ़ में विजेता विकास को सम्मानित करते विधायक देवेंद्र कादियान।-हप्र
Advertisement

गन्नौर (सोनीपत), 16 मार्च (हप्र) : ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग प्रतियोगिता (All India Grappling Championship) में उमेदगढ़ के पहलवान विकास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इस उपलब्धि पर गांव में पहुंचकर विधायक देवेंद्र कादियान ने विकास को सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की कामना की।

All India Grappling Championship :  खिलाड़ी देश का गौरव बढ़ाते हैं : विधायक

रविवार को गांव के राजकीय स्कूल में आयोजित समारोह में पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक कादियान का फूलमाला और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। कादियान ने कहा कि गन्नौर के युवा पढ़ाई के साथ खेलों में भी सफलता हासिल कर रहे हैं। खिलाड़ी देश और समाज की शान होते हैं। वे पदक जीतकर राष्ट्र का गौरव बढ़ाते हैं। इसलिए सभी को खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाना चाहिए।

Advertisement

युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा

विधायक ने बताया कि उनकी देवा सोशल वेलफेयर सोसायटी कई वर्षों से मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है। उन्हें उम्मीद है कि विकास कड़ी मेहनत कर भविष्य में देश के लिए खेलेंगे। उन्होंने युवाओं को खेल भावना के साथ खेलने और नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी।

All India Grappling Championship : इन नेताओं ने किया खिलाड़ियों को सम्मानित

इस दौरान खरखौदा विधायक पवन, सोनीपत विधायक निखिल मदान, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के भाई माईराम कौशिक ने भी विकास को सम्मानित किया। कार्यक्रम में टिंकू, डॉ. करतार, सोनू त्यागी, दिनेश त्यागी, राजकुमार मित्राव, नवीन मास्टर, सत्यवान रंगा, रामनिवास आदि भी मौजूद रहे।

बाबा हरदेव सिंह महाराज की जयंती,  यमुना सफाई अभियान : विधायक निखिल मदान और देवेंद्र कादियान ने बढ़ाया हाथ

Advertisement
×