Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Local Body Elections : जनता के विश्वास पर खरा उतरूंगा, न गलत करूंगा और न करने दूंगा : कमल दिवान

Congress candidate sought votes while campaigning with former MLA Surendra Panwar
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत के सामान्य बस अड्डे पर वोट की अपील करते कांग्रेस मेयर प्रत्याशी कमल दिवान। साथ हैं पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार।-हप्र
Advertisement

सोनीपत, 20 फरवरी (हप्र) : मेयर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कमल दिवान (Local Body Elections) ने कहा कि सोनीपत की जनता ने जो प्यार व आशीर्वाद उनके पिता पूर्व विधायक स्व. देवराज दीवान को दिया है, मुझे उम्मीद है कि उसे भी अधिक प्यार व आशीर्वाद मुझे देने का काम करेगी। जनता के विश्वास पर हमेशा खरा उतारूंगा। मैं न कभी गलत करूंगा और न ही गलत करने दूंगा।

Local Body Elections : पत्नी के साथ किया प्रचार

कांग्रेस प्रत्याशी कमल दिवान व उनकी पत्नी मेघा दिवान ने हेम नगर, बस स्टैंड, खन्ना कॉलोनी, फैज बाजार, सुदामा नगर, सेक्टर-14, आदर्श नगर, बाबा कॉलोनी, सेक्टर-15, मयूर विहार, चावला कॉलोनी, सुभाष नगर, जैन बाग कॉलोनी, साईं मंदिर सहित अन्य स्थानों पर आयोजित जनसंपर्क अभियान को गति देते हुए क्षेत्रवासियों से वोट रूपी आशीर्वाद की अपील की । क्षेत्रवासियों ने मेयर प्रत्याशी कमल दिवान को भारी बहुमत से विजयी बनाने का आश्वासन दिया।

Advertisement

कांग्रेस प्रत्याशी कमल दिवान ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी की करनी व कथनी के बारे में सोनीपत की जनता अच्छे से वाकिफ है। किस तरह 5 साल मंत्री रहकर सोनीपत को पीछे धकेलना का काम किया। दूसरी तरफ उनके पिताजी देवराज दिवान ने दो बार सोनीपत के विधायक रहते अनेक विकास कार्य कराए। आज भी सोनीपत की जनता के मन में देवराज दिवान बसे हुए हैं।

Local Body Elections

इस दौरान पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक, पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार, सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा, प्रदीप गौतम, अशोक छाबड़ा, अमनदीप शर्मा, दयानंद वाल्मीकि, मनोज रिढ़ाऊ, कमल मलिक, संतोष गुलिया, देवेंद्र, पार्षद सुरेंद्र नैयर, पार्षद विजेंद्र मलिक, प्रवीन कुमार, संदीप मलिक, सतबीर निर्माण, सतपाल चौहान,नरेंद्र गोयल, श्रवण कथूरिया समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
×