Himachal News : मां चिंतपूर्णी मंदिर में मचा बवाल, गर्भगृह में गार्ड और पुजारी के बीच हुई जमकर धक्का-मुक्की
ऊना (हिमाचल प्रदेश), 17 जून (भाषा)
Himachal News : हिमाचल प्रदेश के ऊना में मां चिंतपूर्णी मंदिर में पुजारी और सुरक्षा गार्ड के बीच हाथापाई का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर सामने आया। इसके बाद मंदिर के अधिकारियों ने कहा कि वे घटना की जांच कर रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि यह घटना सोमवार को मंदिर के अत्यंत संवेदनशील गर्भगृह में हुई। मंदिर में दर्शन करने के लिए देश भर से श्रद्धालु आते हैं। पुजारी कुर्ता-पायजामा पहने हुए थे और सुरक्षा गार्ड ने उन्हें धोती पहनकर आने को कहा। मंदिर की परंपरा के अनुसार, पुजारी भक्तों को दर्शन देते समय धोती-कुर्ता पहनते हैं।
दोनों के बीच कथित तौर पर बहस हुई और उसके बाद सुरक्षा गार्ड के आपा खोने पर हाथापाई शुरू हो गई। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर आया, श्रद्धालुओं ने घटना पर आक्रोश व्यक्त किया। संपर्क करने पर मंदिर के अधिकारी अजय मंडियाल ने कहा कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। गर्भगृह से सुरक्षा गार्ड को हटा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।