Temple Clothing Poster : पहनावे में भी दिखे श्रद्धा; मंदिरों के बाहर लगाए गए पोस्ट, श्रद्धालुओं से किया गया सांस्कृतिक कपड़े पहनने का आग्रह
मंदिरों के बाहर श्रद्धालुओं से ‘सांस्कृतिक रूप से उपयुक्त' परिधान पहनने के आग्रह वाले पोस्टर
Advertisement
जबलपुर, 6 जुलाई (भाषा)
Temple Clothing Poster : मध्यप्रदेश के जबलपुर में 40 मंदिरों में श्रद्धालुओं से 'सांस्कृतिक रूप से उपयुक्त' कपड़े पहनने का आग्रह करने वाले पोस्टर लगाए गए हैं। महाकाल संघ इंटरनेशनल बजरंग दल ने ये पोस्टर चिपकाए हैं।
Advertisement
उसके प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि श्रद्धालुओं को ‘जींस', ‘टॉप', ‘मिनी स्कर्ट', ‘नाइट सूट' और ‘शॉर्ट्स' नहीं पहनने चाहिए। महिलाओं एवं लड़कियों को अपना सिर भी ढंकना चाहिए। इसे अन्यथा नहीं लिया जाना चाहिए।
भारतीय संस्कृति को संरक्षित करना हम पर निर्भर है। मैं महिलाओं से अपील करता हूं कि वे मंदिरों में जाते समय सांस्कृतिक रूप से उपयुक्त कपड़े पहनें।
Advertisement
×