पानी लेकर लौट रही महिला को कार ने कुचला, मौत
A woman returning with water was crushed by a car and died
Advertisement
रेवाड़ी, 29 मई (हप्र)
पानी लेकर लौट रही एक महिला को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में मूलरूप से बिहार के शंभू राय ने कहा कि वह पिछले 20 सालों से पत्नी व बच्चों के साथ करनावास स्थित झुग्गियों में रह रहा है। 28 मई की सुबह उसकी पत्नी सुनीता पानी लेकर जब झुग्गी में लौट रही थी तो रोड पार करते समय एक तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गई। आरोपी चालक कार सहित फरार हो गया। राहगीरों की मदद से गंभीर रूप से घायल सुनीता को ट्रोमा सेंटर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement
×