Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

डॉन के फरमान, पीड़ित बंदों के अरमान

व्यंग्य/ उलटबांसी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

आलोक पुराणिक

ट्रंप ने मार मचा दी है। उस कंट्री पर टैक्स लगा दो, उस कंट्री पर टैक्स बढ़ा दो। उसे चपत लगा दो, उसे घूंसा मार दो। उसको लतिया दो, उसको गरिया दो। ट्रंप ठीक वही करते दिख रहे हैं, जैसा हिंदी फिल्मों का हीरो करता है, गाना गाता हुआ— अरे दीवानो मुझे पहचानो, मैं हूं डॉन। मैं हूं डॉन।

Advertisement

ट्रंप को वहां की पब्लिक ने राष्ट्रपति बनाया था राष्ट्रपति, पर वह बन गये हैं डॉन।

डॉन बनने के कई खतरे होते हैं। एक खतरा यह कि डॉन के हाथों जितने पिटे हुए होते हैं, वो सारे इकट्ठे हो जाते हैं और फिर डॉन की तुड़ाई की योजना बनाने लगते हैं। चीन और भारत की बहुत ज्यादा नहीं जमती है। पर अमेरिका ने चीन की पिटाई की है और भारत को भी चोट पहुंचाई है। सो अब चीन और भारत दोनों ही साथ-साथ बैठ रहे हैं। कोई रास्ता निकालना है। बिग बॉस जब मारता है, तो छोटे बॉस मिल-जुलकर बिग बॉस से बचने के उपाय ढूंढ़ते हैं। इतिहास बताता है कि जब कई छोटे-छोटे बॉस मिल जाते हैं, तो बिग बॉस की खाट खड़ी हो जाती है।

ट्रंप ने कनाडा को धमकाया कि तुम्हें हम अपना स्टेट बना लेंगे।

कनाडा ने ट्रंप को धमकाया, देख लेंगे।

पाकिस्तान ने निवेदन किया है ट्रंप से कि पाकिस्तान को अमेरिका का स्टेट बना लो। पाकिस्तान अगर अमेरिका का स्टेट बन गया तो फिर ट्रंप दुनियाभर में कर्ज मांगते घूमेंगे, जैसे पाकिस्तानी जनरल और पाकिस्तानी प्राइम मिनिस्टर हर मुल्क में कर्ज मांगते घूमते हैं। पाकिस्तान को स्टेट बनाकर ट्रंप को पता चल जायेगा कि पाकिस्तान पूरे अमेरिका की इकाॅनोमी को गड़प करने की शक्ति रखता है। अगर पाकिस्तान अमेरिका का स्टेट बन गया, तो हिंदुस्तानी सारे छोड़कर आ जायेंगे।

पाकिस्तान अगर अमेरिका का स्टेट बन जाये, तो फिर भीख ही मुख्य कारोबार हो जायेगा अमेरिका का। पूरी दुनिया में पाकिस्तानी दो वजहों से जाने जाते हैं, एक तो भीख और दूसरा आतंक। अमेरिका को भीख मांगना सिखा सकते हैं पाकिस्तानी।

पाकिस्तान से सब डरते हैं। पाकिस्तानी पीएम से मिलने में विश्व नेता डरते हैं, क्या पता हाथ मिलाकर हाथ फैला दे, कुछ दे जा।

Advertisement
×