Civil Hospital Jind : इमरजेंसी वार्ड में गंभीर मरीजों के लिए किये बदलाव
जींद (जुलाना), 7 फरवरी (हप्र) : जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल (Civil Hospital Jind) के इमरजेंसी वार्ड में गंभीर मरीजों के लिए कई बदलाव किए गए हैं ताकि मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके। इन बदलाव का उद्देश्य मरीजों को उच्चस्तरीय आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इन सुधारों को डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला के मार्गदर्शन में अंजाम दिया जा रहा है। उनके नेतृत्व में अस्पताल प्रशासन लगातार नए-नए कदम उठा रहा है।
Civil Hospital Jind : सीपीआर बेड लगाये
शुक्रवार को डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने बताया कि आपातकालीन स्थितियों के दौरान उच्च गुणवत्ता वाली सीपीआर सुनिश्चित करने के लिए विशेष सीपीआर बेड लगाए गए हैं। जिससे गंभीर मरीजों की जान बचाने की संभावना पहले से अधिक बढ़ जाएगी। सभी बेड पर एडवांस मॉनिटर्स लगाए गए हैं। जिससे हर मरीज को ईसीजी मॉनिटरिंग सहित जरूरी जांच तुरंत मिल सकेगी। इसके अलावा नए मॉनिटर्स भी इंस्टॉल करवाए गए हैं।
Civil Hospital Jind में ऑटोमैटिक अंबू बैग मशीन भी लगाई
उन्होंने बताया कि अस्पताल में एक ऑटोमैटिक अंबू बैग मशीन भी लगाई गई है, जो सीपीआर के दौरान एवं वेंटिलेटर के विकल्प के रूप में इस्तेमाल की जा सकती है। इमरजेंसी वार्ड में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मरीजों व परिजनों को सही जानकारी और उचित दिशा-निर्देश देने के लिए बाहर एक सुरक्षा डेस्क स्थापित की गई है।
ट्रायाज क्षेत्र में भी मॉनिटर्स लगाए गए हैं ताकि गंभीर मरीजों के वाइटल साइन वहीं मापे जा सकें और समय रहते उचित इलाज शुरू हो सके। उन्होंने बताया कि रोजाना चिकित्सा कर्मियों एवं नर्सिंग स्टाफ की ट्रेनिंग की जा रही है। मामलों पर विस्तार से चर्चा की जाती है, जिससे आपात स्थितियों में त्वरित एवं प्रभावी उपचार सुनिश्चित हो सके।
आपातकालीन दवाओं को क्रैश कोर्ट में रखा
आपातकालीन दवाओं को सुव्यवस्थित रूप से क्रैश कार्ट में रखा गया है ताकि जरूरत पडऩे पर उन्हें बिना देरी उपयोग में लाया जा सके। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने बताया कि इमरजेंसी में सभी तरह के सुधार एस्थीसियोलॉजिस्ट एवं क्रिटिकल केयर नर्सिंग इंचार्ज डा. मृत्युंजय गुप्ता एवं अन्य स्टाफ के माध्यम से किए जा रहे हैं।