मनीमाजरा (चंडीगढ़), 3 मई (हप्र)वर्ल्ड पीस मिशन ट्रस्ट ने शनिवार को जगतपुरा स्थित सेवा सदन में मलिन बस्तियों में रहने वाले गरीब बच्चों के साथ अपना स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया। कार्यक्रम में ट्रस्ट के संस्थापक स्व. अवतार सिंह और उनके सहयोगी स्व. जगद राम शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर लगभग 300 बच्चों और महिलाओं ने भाग लिया। बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें ट्रस्ट के संस्थापकों के चित्र बनाने का विषय दिया गया। बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सानिया, दीपांशी, आकाश, आजाद कुमार, अजीत कुमार और लक्ष्मी कुमारी के चित्रों को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया। विजयी बच्चों को गुरमीत सिंह सेठी द्वारा राशन सामग्री पुरस्कार स्वरूप भेंट की गई। ट्रस्ट के सचिव एम.एन. शुक्ला ने बताया कि संस्था पिछले 35 वर्षों से वंचित वर्ग के बच्चों को निशुल्क शिक्षा तथा महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दे रही है। बच्चों को वर्ष में दो बार यूनिफॉर्म, किताबें और स्टेशनरी भी मुफ्त प्रदान की जाती हैं।