Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

महिला सदस्यों ने मनोरंजक गतिविधियों में लिया हिस्सा, फूलों से खेली होली

भारत विकास परिषद ने लगाया कैंसर जागरूकता शिविर
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 9 मार्च (ट्रिन्यू)

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद ईस्ट-2 ने श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर धर्मशाला, सेक्टर 20 सी में महिला कैंसर जागरूकता शिविर आयोजित किया। इस अवसर पर नगर निगम की मेयर हरप्रीत कौर बबला तथा डिप्टी मेयर तरुणा मेहता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ महिला प्रमुख मीनू कौशल, सचिव निधि गुप्ता, वित्त सचिव शिवानी गौड़ और संस्कार प्रमुख रीनू मेहंदीरत्ता मौजूद थीं।

Advertisement

इसके अलावा रीजनल महिला प्रमुख निर्मल अग्रवाल, स्टेट पैटर्न गीता टंडन, सुमन गोयल, पूजा गर्ग और शशि बाला भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। यह शिविर विशेष रूप से महिलाओं के लिए आयोजित किया गया, जिसमें जीएमसीएच, सेक्टर 32, चंडीगढ़ की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सोनिया पुरी ने स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और गर्भाशय कैंसर जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए व्याख्यान दिया। डॉ. सोनिया पुरी ने कहा कि कैंसर से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका जागरूकता और नियमित स्वास्थ्य जांच है। महिलाएं अपने शरीर में होने वाले किसी भी असामान्य परिवर्तन को नजरअंदाज न करें और समय पर चिकित्सकीय परामर्श लें। ऐसा करने पर कई मामलों में कैंसर का प्रारंभिक चरण में ही सफल इलाज किया जा सकता है। शिविर के उपरांत परिषद द्वारा मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की गईं, जिसमें तंबोला, हेल्थ क्विज और अन्य खेल शामिल थे।

आयोजन के समापन से पहले महिलाओं ने फूलों की होली खेली और एक-दूसरे पर फूलों की वर्षा कर इस विशेष दिन को हर्षोल्लास से मनाया। परिषद की महिला प्रमुख मीनू कौशल ने इस अवसर पर कहा कि महिला सशक्तीकरण और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम बेहद आवश्यक हैं। इस अवसर पर मेयर हरप्रीत कौर बबला ने परिषद की सभी महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि महिलाओं का स्वास्थ्य और उनका आत्मबल समाज की सशक्त नींव है।

Advertisement
×