हमें भगवान परशुराम के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए : टंडन
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 29 अप्रैल (हप्र)
भगवान परशुराम जयंती के पावन अवसर पर चंडीगढ़ के सेक्टर 37 स्थित परशुराम भवन में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने भाग लिया और पूजा अर्चना उपरान्त परशुराम जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उनके साथ स्वामी डॉ. मनीषा महाराज, वाईपी तिवारी, प्रदीप, योगेश ने भी भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की और उनकी मंगलकामना की।
इस पावन अवसर पर उन्होंने सभी देशवासियों को बधाई प्रदान करते हुए संजय टंडन ने कहा कि भगवान परशुराम सबसे आज्ञाकारी सन्तानों में से एक थे, जो सदैव अपने गुरुजनों और माता पिता की आज्ञा का पालन करते थे। वे सदा बड़ों का सम्मान करते थे और कभी भी उनकी अवहेलना नहीं करते थे। उनका भाव इस जीव सृष्टि को इसके प्राकृतिक सौंदर्य सहित जीवन्त बनाये रखना था। वे चाहते थे कि यह सारी सृष्टि पशु पक्षियों, वृक्षों, फल फूल और समूची प्रकृति के लिए जीवन्त रहे। उन्होंने सभी लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी को भगवान परशुराम द्वारा दिखाए गए मार्ग चलना चाहिए और दूसरों की सहयता करते रहना चाहिए।