यूटी पॉवरमैन यूनियन ने की बिजली कार्यालय सेक्टर-15 व 23 में रोष रैलियां
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 23 जून (हप्र)
सीपीडीएल मैनेजमेंट द्वारा बिजली कर्मचारियों की पिछले 5 महीनों से खली पड़ी प्रमोशन की पोस्टों पर कर्मचारियों की प्रमोशन करने की बजाये एफ़आरटी के नाम पर अनट्रेंड भर्तिया करने और अन्य अस्थाई कर्मचारियों को थोपने , औजार और अन्य मांगों पर नकारात्मक रवैये के खिलाफ युटी पॉवरमैन यूनियन चंडीगढ़ के आह्वान पर सोमवार को बिजली कार्यालय सेक्टर 15 व 23 में रोष रैलियां की गयी। रोष रैलियों को संबोंधित करते हुए यूनियन के महासचिव गोपाल दत्त जोशी, वरिष्ठ उप प्रधान सुखविंदर सिंह, गुरमीत सिंह, राम गोपाल, सत्कार सिंह, वीरेंदर सिंह, सुरजीत सिंह, सुरिन्दर सिंह, नवनीत सिंह,भूपेन्द्र सिंह आदि वक्ताओं ने चंडीगढ़ प्रशासन तथा सीपीडीएल मैनेजमेंट की कड़ी आलोचना करते हुए आरोप लगाया की प्रशासन के अधिकारियों व सीपीडीएल के पदाधिकारियों की मिलीभगत का खमियाजा रात दिन एक कर निर्विघ्न बिजली देने वाले कर्मचारी भुगत रहे हैं और पिछले 5 महीनों से अपनी बनती प्रमोशन से भी मोहताज हैं। उन्होंने आगामी 4 जुलाई को सीपीडीएल दफ्तर के सामने दिये जा रहे धरने में भारी संख्या में शामिल होने की अपील की।