Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नगर निगम की बैठक में हंगामा, विपक्ष का सदन से वाकआउट

कांग्रेस और आप की महिला पार्षदों ने मेयर और कमिश्नर को हरी मिर्च और नींबू बांधकर दिया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ में बुधवार को नगर निगम की बैठक में हंगामा करते आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षद।-दैनिक ट्रिब्यून
Advertisement

एस. अग्निहोत्री/ हप्र

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 30 अप्रैल

Advertisement

नगर निगम सदन की बुधवार की बैठक में दिनभर हंगामा होता रहा। बैठक में पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये लोगाें को श्रद्धांजलि दी गई। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षद काले कपड़े और काली टोपी लगाकर सदन में पहुंचे और भारत माता की जय और मृतकों की सहानुभूति में नारे लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के तरफ से सदन में मिठाई वितरित की गई थी। भाजपा का कहना था कि निगम का फंड संकट अब दूर होने वाला है, क्योंकि चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने मेयर को 238 करोड़ रुपये का फंड देने का इशारा किया है। उनका यह भी कहना था कि अब किसी भी वार्ड का या शहर के किसी भी भाग का विकास कार्य नहीं रुक पायेगा। इसके बाद निगम के वेतनभोगी कर्मियों की 2-3 माह से रुके वेतन भी दिए जा सकेंगे।

दूसरी तरफ कांग्रेस और आप ने यह कहकर विरोध प्रदर्शन किया कि भाजपा पहलगाम के हादसे में मृतकों के लिए शोक मनाने की बजाय खुशी जाहिर करते हुए मिठाइयां वितरित कीं। देखते ही देखते काले कपड़े, टोपी और पट्टियां बांधकर आप और कांग्रेस के पार्षद मेयर के आसन के निकट आकर जोर-जोर से भाजपा के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे। उनके हाथों में तख्तियों पर लिखे स्लोगन भी थे।

लगभग आधे-पौने घंटे तक यह हंगामा चलता रहा। बाद में समूचा विपक्ष सदन से वाकआउट कर गया।

विपक्ष की नामौजूदगी में भाजपा के पार्षद मेयर से अपनी विशेष शक्ति का प्रयोग करके कांग्रेस और आप के पार्षदों को सदन की आज की कार्रवाई से निलंबित करने की सिफारिश करने लगे। भाजपा के कनवरजीत राणा, सौरभ जोशी, महेश इंदर सिंह, सरबजीत कौर, मनोनीत पार्षद अनिल मसीह, जगतार सिद्धू, गीता चौहान, मनोज सोनकर, दलीप शर्मा सहित सभी ने इसमें भागीदारी की। इन सभी पार्षदों ने आरोप लगाये कि यह कांग्रेस और आप की पूर्व नियोजित चाल है। इसलिए उन्हें निलंबित करना चाहिए।

कांग्रेस और आप की महिला पार्षदों की तरफ से मेयर और कमिश्नर को हरी मिर्च और नींबू बांधकर दिया गया। उन्होंने आशंका जताई कि निगम पर किसी प्रेत-आत्मा की काली छाया लग गई है।

इसलिए इसकी शुद्धिकरण के लिए मिर्च-नींबू और गंगाजल का छिड़काव करना आवश्यक था ताकि निकट भविष्य में इस पर किसी बुरी आत्मा की छाया न लग सके।

कमिश्नर ने कहा कि शहर में ट्यूबवेल पर काम करने वाले आपरेटरों के साथ तीन-तीन लोगों को ड्यूटी पर रखने का कोई औचित्य नहीं बनता है। इसलिए फंड क्रंच के चलते अब एक ट्यूबवेल को केवल एक ही कर्मी संचालन करेगा। इससे उनकी संख्या में धीरे-धीरे कमी

की जायेगी।

शोर शराबे के बीच ये प्रस्ताव हुए पास

भारी शोर शराबे और विपक्ष के विरोध के पश्चात बुधवार को निगम की 348वीं बैठक में लाये गये लगभग सभी प्रस्तावों पर निगम सदन की मुहर लग गई। इन प्रस्तावो में डंपिंग ग्राउंड के रखरखाव और देखभाल के लिए 2 जेसीबी और 3 टिप्पर किराये पर लेने की सेवाओं में एक अगस्त 25 से 31 जुलाई 2026 तक विस्तार करने, सी एंड डी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1, चंडीगढ़ में नई पहल के तहत निर्मित विभिन्न उत्पादों के लिए दरों के अनुमोदन का प्रस्ताव शामिल है। वाणिज्यिक क्षेत्रों में हाउसिंग बोर्ड मनीमाजरा और सर्कस ग्राउंड सेक्टर 17 की बुकिंग के लिए नीतिगत दिखा निर्देश और नियम एवं शर्तें, कोविड-19 के दौरान मिल्क कालोनी मलोया, चंडीगढ़ के लिए किराया/लीज और ब्याज माफ करने का प्रस्ताव भी पारित कर दिया गया। आईटी को बढ़ावा देने वाली सोसायटी (एसपीआईसी) से अनुरोध करने के लिए लाया गया प्रस्ताव भी पारित कर दिया गया। इसके चलते प्रत्येक पेड पार्किंग स्थल में निकास बिंदु पर वाहन के ठहराव की अवधि पर सटीक डेटा एकत्र करने के लिए पीओएस मशीनों के साथ एकीकृत साफ्टवेयर समाधान प्रदान किया जा सकेगा । इसी प्रकार अनुपूरक प्रस्तावों को भी परवानगी मिल गई। भाजपा के महेश इंदर सिद्धू की तरफ से वन नेशन वन इलेक्शन का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। इस पर भाजपा और मनोनीत पार्षदों के हस्ताक्षर भी थे, जिसे ध्वनिमत के साथ पारित कर दिया गया।

Advertisement
×