होटल पार्क व्यू की छत से गिरे 2 मजदूर, एक की मौत
होटल पार्क व्यू की तीसरी मंजिल पर काम कर रहे मजदूर की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने तिलक राज की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को शिकायतकर्ता ने बताया कि शनिवार को...
Advertisement
होटल पार्क व्यू की तीसरी मंजिल पर काम कर रहे मजदूर की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने तिलक राज की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को शिकायतकर्ता ने बताया कि शनिवार को दोपहर करीब 3.30 बजे, होटल पार्क व्यू, सेक्टर-24, की तीसरी मंजिल की छत पर पॉलीकार्बोनेट शीट लगाने का काम चल रहा था। टिंकू और सुनील नाम के दो मज़दूर छत पर काम कर रहे थे, तभी वे गलती से तीसरी मंजिल से गिर गए और उन्हें चोटें आईं।
दोनों घायल मज़दूरों को तुरंत सेक्टर-16 अस्पताल चंडीगढ़ ले जाया गया, जहां टिंकू को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और बाद में आरोपी को ज़मानत पर रिहा कर दिया गया।
Advertisement
Advertisement
